Friday, October 18, 2024
Homeउत्तर प्रदेशभैया दूज के दिन काल बन के आया भाई, हसिया से किया...

भैया दूज के दिन काल बन के आया भाई, हसिया से किया बहन को मारने का प्रयास

रिपोर्टर – अशोक सोनी   भाई दुज के पावन पर्व पर हर भाई अपनी लाडली बहन को जीवन भर सुरक्षा का वचन देता है। लेकिन इस त्योहार को शर्मशार करते हुए जब सारी बहने अपने भाई को रोली टीका लगा कर अपनी सुरक्षा का वचन लेना चाहती है | उसी दौरान एक भाई ने रिश्ते को शर्मशार करते हुए बहन के साथ मौत का जो खेल खेला जिससे लोगो का कलेजा मुँह को आ गया। मामला उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के फखरपुर एक गाँव का है जो चर्चा का विषय बन चुका है। हालांकि जिस भाई ने इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया | वह मानसिक बीमार भी बताया जा रहा है |

भाई-बहन के अटूट प्रेम के प्रतीक पर्व भैया दूज के दिन ही एक भाई ने अपनी सगी बहन को मारने का प्रयास किया। फखरपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरवा तिगाई निवासी अनीता (20) पुत्री सियाराम गुरुवार को भैया दूज पर भाई के लंबी उम्र की कामना के लिया निराजल व्रत थी। परिवार के अन्य लोग घर के आंगन में भैया दूज पूजन की तैयारी में लगे थे। इसी दौरान अनीता किसी कार्य के लिए छत पर गयी। पीछे से पहुंचे उसके सगे भाई सोनू ने हंसिया से उसके गले व शरीर पर कई वार कर दिए। जिससे अनीता चीख पड़ी।

अनीता की चीख सुन दौड़े परिजन

अनीता की चीख सुनकर परिजन छत पर दौड़े और लहुलुहान अनीता को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इमरजेंसी में तैनात ईएमओ डॉ. मनोज चौधरी ने बताया कि परिजन लगभग आठ बजे युवती को लेकर आए थे। युवती के गले व शरीर पर धारदार हथियार के तीन जख्म हैं। युवती का इलाज शुरु कर दिया गया है, हालत गंभीर है। मौके पर सर्जन को बुलाकर दिखाया गया है, सर्जरी की तैयारी की जा रही है। वहीं घटना की सूचना पाकर बहराइच के
फखरपुर थानाध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और युवती का हालचाल जाना।

भाई का दिमाग खराब है, झाड़ फूंक कराया जा रहा

हमलावर सोनू के बड़े भाई शिव शंकर ने बताया कि घटना के समय वह भैया दूज के लिए चूरा कुटवाने फखरपुर गया था। उसके छोटे भाई सोनू ने उसकी सगी बहन अनीता पर हंसिये से वार कर दिया। उसने बताया कि भाई की दिमागी हालत चार-पांच महीनों से खराब है। इसके लिए झाड़ फूंक करवाया जा रहा है।

read more : महिला और पुरुष क्रिकेटर्स को मिलेगी अब समान मैच फीस

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

Comments are closed.

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments