भाजपा पर हमला करते हुए सपा नेता गौरव जैन कहा की ये एक अघोषित आपातकाल है जिससे लड़ना होगा | हम समाजवादियों ने पहले भी ऐसी लड़ाई लड़ी है | लखनऊ में कल भाजपा सरकार में बेखोफ अपराध , बेलगाम महंगाई व महिलाओ पर बेहताशा बढ़ रहे अत्याचार के विरुद्ध समाजवादी पार्टी के विधायक अपना विरोध दर्ज कराना चाहते थे लेकिन लोकतंत्र का गला घोंटते हुए भाजपा सरकार ने कई विधायको को घर पर नजर बन्द कर दिया व जो विधायक किसी प्रकार प्रदर्शन हेतु पहुँच पाये उन्हें ज़बरदस्ती गिरफ्तार कर लिया गया या फिर उन विधायकों को ज़बरदस्ती वापस भेज दिया गया | लोकतंत्र में सभी को अपनी बात रखने का हक़ है व विधायक तो जनता के द्वारा चुने गये सम्मानित प्रतिनिधि है |
दमनात्मक रवैया अपनाया सरकार ने
भाजपा द्वारा सपा विधायकों के साथ ऐसा दमनात्मक रवैया अपनाने पर समाजवादी लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व विधानपरिषद के प्रत्याशी रहे गौरव जैन ने अपना रोष प्रकट करते हुए भाजपा सरकार पर तीखा हमला किया | सपा नेता गौरव जैन ने कहा की हमारे विधायक जनहित के मुद्दों पर आवाज उठाना चाहते थे पर सरकार ने उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का गला घोंटने का काम किया लेकिन सरकार को यह मालूम होना चाहिए कि हमारे पुरखों जयप्रकाश नारायण,राज नारायण,किसान नेता चो. चरण सिंह व नेता जी मुलायम सिंह यादव जी की अगुआई मे घोषित आपातकाल से लड़ाई लड़ी थी | सपा नेता गौरव जैन ने बताया कि अब हम समाजवादी लोग भी भाजपा के अघोषित आपातकाल से लड़ने के लिये पूरी तरह तैयार हैं |
हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार
भाजपा सरकार को सभी मोर्चो पर विफल बताते हुए सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि जनता को मालूम है की कौन कौन से हथकंडे अपना कर भाजपा चुनाव जीतती है | ऐसी जन विरोधी व तानाशाही रवैये वाली सरकार को अब जवाब देना जरूरी हो गया है | आज जहां एक और शिक्षा की स्तिथि बदतर हो गयी है | स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बर्बाद कर दी गयी हैं | बेरोजगारी व भृष्टाचार चरम पर है | वहीं अपराधी बेखोफ है व महिलाओं पर अत्याचार नें सभी सीमाएं लांघ दीं हैं | सपा नेता गौरव जैन ने कहा कि जनता ने हम समाजवादियों को जिम्मेदारी दी है की हम सरकार से सवाल करें |
अतः हम ये भाजपा सरकार को बता देना चाहतें है कि सरकार दमन के दम पर हमारी आवाज को नही दबा पायेगी व भाजपा के जनविरोधी कृत्यों के विरुद्ध हम समाजवादी गांधीवादी तरीकों से संघर्ष जारी रहेगा ।
read more :सपा विधायक हाउस अरेस्ट,कई मुद्दे पर प्रदर्शन करने का ऐलान