डूँगरपुर – सादिक़ अली : सागवाडा नगरपालिका भवन गिराने को लेकर भाजपा नेताओ ने कांग्रेस नेताओ अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा ।वही नगरपालिका कांग्रेस बोर्ड अध्यक्ष नरेन्द्र खोड़निया ने डिफेंस मोड में आते हुए नगरपालिका वासियों को सोशल मीडिया से सुंदर सुविधाओं से युक्त नए भवन को बनाने का सन्देश जारी किया मोर्चा ।
वही दूसरी ओर नगरपालिका बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने डिफेंस मोड़ में आते हुए जनता और नगरपालिका की सुविधाओं के लिए नियमों का ध्यान रख किए गए प्रयासों को बताते हुए उन पर लगाए गए तमाम आरोपो का खंडन कर भाजपा नेताओं को सबसे बड़े विकास के बाधक की संज्ञा देते हुए दिखाई दिए।
राजनीति के प्याले में तूफान|
भाजपा नेताओं ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर भवन गिराने की कार्यवाही बन्द कर भवन को यथावत रखने की माँग की। डूंगरपुर जिले के सागवाडा कस्बे में बीते कुछ दिनों से राजनीति के प्याले में तूफान आ रहा है। दरअसल नगरपालिका सागवाड़ा में कांग्रेस बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया पर भाजपा नेताओं द्वारा हठधर्मिता से नियमों को ताक पर रखते हुए अपने भाई के निजी भवन सुरभी कॉम्प्लेक्स में नगरपालिका कार्यालय को शिफ्ट करवा निजी लाभ दिलवाने का आरोप लगाया जा रहा है।
Read More:निजी और सरकारी अस्पतालों से परेशान जनता ने लगाई हयात ज़फर हाशमी से गुहार
डूंगरपुर बांसवाडा सांसद कनकमल कटारा के नेतृत्व में मंगलवार को जिला कलक्टर को एक ज्ञापन सौप कर नगरपालिका भवन को यथावत रखने की माँग की है। वही दूसरी ओर नगरपालिका बोर्ड अध्यक्ष नरेंद्र खोड़निया ने डिफेंस मोड़ में आते हुए जनता और नगरपालिका की सुविधाओं के लिए नियमों का ध्यान रख किए गए प्रयासों को बताते हुए उन पर लगाए गए तमाम आरोपो का खंडन कर भाजपा नेताओं को सबसे बड़े विकास के बाधक की संज्ञा देते हुए दिखाई दिए।
ये भी पढ़े : – राजधानी में हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े युवक को मारी गोली