Saturday, April 5, 2025
Homeअमेठीभाजपा नेता पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप

भाजपा नेता पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप

अमेठी :राजेश सोनी – भ्रष्टाचार एक ऐसा मुद्दा जो कभी राजनीतिक क्षेत्र से अलग नहीं होगा। भले सरकरा भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए दावा तो कर रही है । लेकिन ये दावा केवल दिवार और चुनाव प्रचार में अच्छा लगता वास्तव में नहीं है। क्योंकि उत्तर प्रदेश जैसी राज्य में ही ये मामला धीरे धीरे बड़ता जा रहा है। एक बार फिर जनपद अमेठी में भाजपा नेता की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। ये आरोप भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राघवेंद्र सरकार पर रंगदारी मांगने का आरोप लगा है। थाने पहुँचे बुजुर्ग दंपति ने भाजपा नेता पर लगाये दो लाख रुपए मांगने का आरोप लगाया है।भाजपा नेता के स्कूल से सटे अपनी जमीन पर निर्माण करवा रहे बुजुर्ग दंपति से रंगदारी की मांग की।

लोगों से करते थे मारपीट

शनिवार की देर शाम शहर में कुछ अराजकतत्वों ने कई लोगों से मारपीट की। जिसमें रंगदारी न देने पर मारपीट की बात सामने आई थी। इस मामले में अर्जुन दीक्षित ने तहरीर दी थी कि उसका गेस्ट हाउस है। 6 माह पहले शनि चौहान ने अपने साथियों के साथ आकर तमंचा दिखाकर रंगदारी मांगी थी। वो डर के कारण हर महीने रंगदारी दे रहा था। इस महीने रुपए नहीं दिए तो शनि, सूरज सिंह, अर्जुन, राजदीप, ब्रजभान समेत 50 से 60 लोगों ने उसके गेस्ट हाउस कर्मचारियों के साथ मारपीट की और फायरिंग भी की।

गिरफ्तार होने वाले ठाकुर जाति के थे

इसी प्रकार रंगदारी की दूसरी शिकायत रुदौली गांव के अनुराग दीक्षित ने बताया कि उनसे भी शनि, राजदीप और ब्रजभान ने तमंचा लेकर घेरा। दो महीने से रंगदारी न देने पर पीटा। किसी तरह उसने जान बचाई। कोतवाली पुलिस ने नामजद समेत 60 पर मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमें कुछ को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। अधिकतर आरोपी ठाकुर जाति के थे।

वीडियो के आधार पर दर्ज होगा केस

बेटे पर कार्रवाई के बाद दीपू सिंह अपना आ पा खो बैठे। उन्होंने कोतवाल को भंगी तक कह डाला। उन्होंने जातिगत काम करने का आरोप लगाकर जमकर अभद्रता और गाली गलौज की। इस दौरान सीओ सुरेंद्र नाथ भी पहुंच गए। कोतवाली में कई घण्टे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। सीओ सुरेंद्र नाथ का कहना है कि वीडियो की जानकारी मिली है। वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Read More : डीएम कार्यालय में सैकड़ों महिलाओं का डेरा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments