Saturday, April 19, 2025
Homeएजुकेशनपढ़ाई से परेशान बच्चे की बड़ी-बड़ी बातें , वीडियो वायरल

पढ़ाई से परेशान बच्चे की बड़ी-बड़ी बातें , वीडियो वायरल

बच्चे तो बच्चे होते हैं , उनका मन हर वक्त खेलने-कूदने में ही लगा रहता है | उस पर भी आजकल के बच्चे कहीं टीवी तो कहीं मोबाइल देखकर इतनी बड़ी-बड़ी बातें सीख चुके हैं कि उन्हें बात करता देख बड़े लोग हैरान रह जाते हैं | एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो पढ़ाई से परेशान होकर अपनी मां कुछ ऐसा कहता है कि मां भी दंग रह जाती है |

पढ़ाई के बोझ से परेशान छोटा सा बच्चा वीडियो में अपनी मां से घर या स्कूल नहीं सीधा दुनिया ही छोड़ने की बात कर रहा है | उसकी झल्लाहट देखकर आपको उस पर प्यार भी आएगा और हैरानी भी होगी | बच्चे ने ये ज्ञान कहां से सीखा, ये तो नहीं पता लेकिन छोटी सी उम्र में उसके मुंह से ऐसी बातें सुनना क्यूट भी लग रहा है और थोड़ा अजीब भी |

पढ़ाई नहीं लगी अच्छी तो ‘निकल जाऊंगा दुनिया से’

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा मां के साथ बैठकर पढ़ाई कर रहा है और इसी बीच रुककर उनसे बात करने लगता है | उसकी शक्ल देखकर लग रहा है कि बच्चे का मन पढ़ाई करने में नहीं लग रहा| वीडियो में बच्चा अपनी मम्मी से बोल रहा है, ‘मम्मी, मैं परेशान हो गया हूं | मैं इस दुनिया में क्यों लाया हूं | मैं इस दुनिया से निकल जाऊंगा |’ मम्मी भी उससे पूछती है – आखिर क्यों निकल जाओगे ? तो बच्चा बड़ों की तरह कहता है-, ‘मुझे इस दुनिया में मन नहीं लगता |’ फिर मम्मी पूछती है कि आखिर मन क्यों नहीं लगता | बच्चा इस बार बड़ी मासूमियत से कहता है- ‘क्योंकि तुम गंदी हो |’

वीडियो को इंटरनेट पर खूब प्यार मिल रहा है | लोग बच्चे की बातें सुनकर हैरान हैं और सोच रहे हैं कि आखिर इतने छोटे बच्चे इस तरह की बातें सीखते कहां से हैं ? इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर daiviksharma28 नाम के पेज से शेयर किया गया है | वीडियो को अब तक 4.6 मिलियन यानि 46 लाख से ज्यादा देख चुके हैं और करीब 4 लाख लोग लाइक कर चुके हैं | लोगों ने कमेंट करके बच्चे की झल्लाहट को एजुकेशन सिस्टम से जोड़ दिया है |

Read More:एक्ट्रेस रतन राजपूत ने की धान की खेती

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments