बरेली : रंगों के त्योहार होली में बरेली अंचल के 1562 स्थानों पर होलिका दहन होगा. इसके अलावा 312 जुलूस और जुलूस निकलेंगे। इसकी तैयारी में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी जुटे हुए हैं। एडीजी राजकुमार ने होली और शब-ए-बरात त्योहारों के दौरान गुंडागर्दी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. बेरीली में 2962, बदायूं में 2060, पिलिवी में 1319, शाहजहांपुर में 2747, अमरोहा में 1141, बिजनौर में 1858, मुरादाबाद में 1503, रामपुर में 1204 और 1078 स्थानों पर होलिका दहन होगा.
होलिका दहन के बाद होंगे 312 जुलूस व जुलूस
वहीं होलिका दहन के बाद 312 बारात व जुलूस निकाला जाएगा.पुलिस-प्रशासन ने इसके लिए भारी संख्या में पुलिस तैनात की है.बरेली में 59, बदायूं में 20 और पीलीवी में छह बारात व जुलूस निकलेंगे. . शाहजहांपुर में 23, अमरोहा बिजनौर में 26, मुरादाबाद में 60, रामपुर में 15 और संबल में 46 बारात व जुलूस निकाले जाएंगे.
दोनों समुदायों के दो बड़े पर्व एक ही दिन
इसके अलावा होली के दिन शब-ए-बरात भी होती है। दोनों समुदायों में शुक्रवार को एक ही दिन दो बड़े पर्व होते हैं। जिसके चलते एडीजी प्रिंस ने सभी जिला अधिकारियों को जिम्मेदारी को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए हैं. होली के दिन सभी जिलों में 302 क्यूआरटी टीमों को तैनात किया गया है। वहीं शाहजहांपुर, बरेली और बिजनौर में भी भारी जुलूस के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
Read More : चीनी विदेश मंत्री भारत की यात्रा कर सकते हैं, गलवान घाटी संघर्ष के बाद पहली बार
दंगाइयों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
एडीजी ने स्थानीय पुलिस को डायल 112 पर तुरंत सूचना देने के निर्देश दिए हैं। एडीजी प्रिंस ने कहा कि होली के दिन किसी भी तरह की अव्यवस्था फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए तमाम बुरी ताकतों की पहचान कर उन्हें जागरूक किया गया है। पुलिस भी नजर रखे हुए है।