Thursday, April 17, 2025
Homeलखनऊलखनऊ के 11 मार्ग पर ई-रिक्‍शा चलाने पर पाबंदी, जानें क्‍यों किया...

लखनऊ के 11 मार्ग पर ई-रिक्‍शा चलाने पर पाबंदी, जानें क्‍यों किया गया ऐसा?

लखनऊ  : लखनऊ की ट्रैफिक व्‍यवस्‍था को सुचारू बनाने के लिए 11 मार्ग पर ई-रिक्‍शा के संचालन को रोक दिया गया है. खासकर, अमौसी मोड़ से लेकर मुंशी पुल‍िया तक मेट्रो रूट पर भी इसका संचालन बंद कर दिया गया है. इस संबंध में कम‍िश्‍नर डीके ठाकुर ने आदेश जारी किए हैं. उन्‍होंने इस फैसले के समर्थन में कहा है क‍ि लखनऊ शहर में वायु प्रदूषण, ट्रैफिक जाम, जन सुरक्षा और आमजन की सुविधाओं को देखते हुए यह निर्णय किया जा रहा है.

इन मार्ग पर नहीं चलेंगे ई-रिक्‍शा

हजरतगंज चौराहा से बर्ल‍िंग्‍टन चौराहा वाया रॉयल होटल

हजरतगंज चौराहा से बंदर‍ियाबाग चौराहा

हजरतगंज चौराहा से सिकंदरबाग चौराहा

हजरतगंज से परिवर्तन चौक वाया अल्‍का, मेफेयर, वाल्‍मीकि त‍िराहा, प्रेस क्‍लब, हिंदी संस्‍थान, केडी सिंह स्‍टेड‍ियम तक

बंदर‍ियाबाग चौराहा से पॉलीटेक्‍निक चौराहा

अमौसी से बाराब‍िरवा

अह‍िमामऊ से अर्जुनगंज बाजार से रजमन चौकी से कटाईपुल से लालबत्‍ती चौराहा तक

पिकप पुल ढाल से इंदिरागांधी प्रतिष्‍ठान

कमता शहीद पथ तिराहा से शहीद पथ मोड़ कानपुर रोड तक

बादशाह नगर चौराहे से लेखराज, भूतनाथ होकर पॉलीटेक्‍न‍िक चौराहे तक

अमौसी मोड़ से मुंशी पुल‍िया चौराहा तक

योगी आदित्यनाथ ने भी चिंता जताई थी

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक दिन पहले ही सड़क हादसों को लेकर चिंता जताई थी। उन्होंने कहा कि राजमार्गों और एक्सप्रेस-वे पर ओवरस्पीड के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। ऐसे में ब्लैक स्पॉट के सुधारीकरण, गति मापन, त्वरित चिकित्सा सुविधा, CCTV आदि व्यवस्था को और बेहतर किया जाए। सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में सर्वाधिक 33.4% दो पहिया वाहन चालकों से जुड़े हैं। 38.4% दुर्घटनाएं ओवरस्पीड, 9.2% वाहन चलाते समय मोबाइल के इस्तेमाल और 6.6% दुर्घटनाएं नशे के कारण हो रही हैं।

Read More : सुप्रीम कोर्ट पहुंचा ज्ञानवापी मस्जिद मामला, CJI ने कोई आदेश जारी करने से किया इनकार 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments