बहराइच : अशोक सोनी: बहराइच एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि जेल में निरुद्ध आजम खान से मिलने पहुंचे शिवपाल यादव की मुलाकात महज एक औपचारिकता है उन्होंने यह भी कहा कि तीसरे मोर्चे की आग सुलग रही है आज देश और प्रदेश में महंगाई लोगों का बजट बिगाड़ रही है लोकसभा चुनाव सपा और भाजपा के बीच होगा बाकी कोई पार्टी दूर दूर तक मैदान में नही है ओमप्रकाश राजभर ने साफ तौर पर कहा कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं हम किसी दूसरे के साथ नहीं जा रहे हैं।
Read More : झालावाड़ में चोरों का आतंक, शादी समारोह में गए एक परिवार के घरों में चोरो ने किया हाथ साफ
सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का बहराइच में बड़ा बयान ओमप्रकाश राजभर ने शिवपाल यादव को दो मुहा साँप बताया है शिवपाल पहले भाजपा के साथ जा रहे थे फिर आजम खा से मिलने जा रहे है पहले ये तय कर ले कहाँ जा रहे है ओमप्रकाश राजभर आजम खा से मिलने से राजनीति जरूर गरम होगी लेकिन इस स्थिति में नया मोर्चा कोई बना के क्या करेगा–ओमप्रकाश राजभर अखिलेश शिवपाल परिवार है परिवार है तो झगड़ा चलता रहता है लेकिन विचारो से सब एक है ओमप्रकाश राजभर किसी मे कोई नाराजगी नही है अब चुनाव बीत गया है आधी आती हैओ तो एक दो डार टूट जाती है.
सपा ने नहीं दिया साथ
इससे पहले शिवपाल सिंह ने कहा किआजम भाई पर छोटे-छोटे मुकदमे हैं. समाजवादी पार्टी को उनकी लड़ाई लड़नी चाहिए थी, लेकिन नहीं लड़ी गई. आजम खान लोकसभा के सदस्य भी रहे हैं. सपा की पहचान संघर्ष और आंदोलन ही तो था। हम आजम खान के साथ हैं और वो हमारे साथ हैं.
नया मोर्चा बनाने की तैयारी
एक तरफ सपा लोगों को खुद से जोड़ने में जुटी हुई है, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद दिल बिखरते चले जा रहे हैं. चुनाव के समय वे जितना मजबूत नजर आ रहे थे अब उतना ही लाचार लग रहे हैं. ऐसे में संभावनाएं जताई जा रही हैं कि आजम खान, शिवपाल सिंह यादव, बाबू सिंह कुशवाहा, दद्दू प्रसाद, चंद्रशेखर आजाद समेत तमाम क्षेत्रीय नेता मिलकर एक मोर्चा तैयार कर सकते हैं. इसमें आम आदमी पार्टी के मिलने की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं. ये सभी दल मिलकर एक नए समीकरण को तैयार कर सकते हैं. इस समीकरण के जरिये प्रदेश की जनता के लिए एक अलग विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत करेंगे.