Thursday, November 14, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबहराइच: पोते ने दादी को गोली मारकर की हत्या

बहराइच: पोते ने दादी को गोली मारकर की हत्या

बहराइच : अशोक सोनी-जनपद बहराइच के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के केशवापुर गांव में गुरुवार दोपहर में जमीनी विवाद में पोते ने दादी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पोता मौके से फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे गिरफ्तार कर लिया।

बहराइच के कोतवाली नानपारा क्षेत्र के ग्राम केशवापुर निवासी मंगला देवी पत्नी रामचंद्र अपनी बेटी प्रेमा के यहां रहती थी। जबकि उनका पुत्र और पोता मटेरा के धनौली गांव में रहता है। दादी और पोते के बीच जमीनी रंजिश चल रही है। गुरुवार सुबह जमीन के मामले में धनौली गांव निवासी पोता गुड्डू पुत्र रामचंद्र से विवाद हुआ। विवाद से नाराज पोता अपने बुआ के घर पहुंचकर दादी मंगला देवी की गोली मारकर हत्या कर दी।हत्याकांड से गांव में दहशत फैल गई।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

क्या है मामला

बताया जा रहा है कि थाना नानपारा के केशवापुर निवासी मंगला देवी ने अपने हिस्से की जमीन को अपनी तीन बेटियों के नाम कर दिया था. कुछ जमीन का हिस्सा वो अपने पोते गुड्डू को देना चाहती थी. लेकिन गुड्डू की नाराजगी दादी के प्रति ज्यादा बढ़ गयी थी. गुड्डू नहीं चाहता था कि उसकी दादी जमीन को अपनी बेटियों के नाम करें. आखिरकार जमीन को लेकर विवाद बढ़ा और पोते ने दादी को ही मौत के घाट उतार दिया. सूचना पाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खोजबीन कर आरोपी गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया है.

क्या बोली पुलिस

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थाना नानपारा के ग्राम केशवापुर में 80 वर्षीय मंगला देवी की हत्या उनके पोते गुड्डू यादव द्वारा गोली मारकर कर दी गई. शव को तत्काल कब्जे में लेकर पंचायतनामा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अभियुक्त गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके अलावा घटना में उपयोग किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में पता चला है कि जमीन विवाद के चलते ये हत्या की गई है, फिर भी इसमें विवेचनात्मक कार्रवाई में साक्ष्य संलग्न और विस्तृत पूछताछ की जा रही है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर इस विवेचना का शीघ्र ही सफल निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा.

Read More : अफगानिस्तान: मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका, 5 की मौत, 65 जख्मी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments