Wednesday, November 13, 2024
Homeउत्तर प्रदेशबरेली मे चला सायवर ठग  के मकान पर BDA का वुल्डोजर

बरेली मे चला सायवर ठग  के मकान पर BDA का वुल्डोजर

बरेली   : बी.एस.चन्देल : BDA द्वारा लगातार अïवैध भवनों व अन्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की जा रही है, जिसके चलते बीडीए का बुुलडोजर शहर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार हो रही कार्रवाई और सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रही वीडियो से अवैध निर्माण करने वालों में खौफ छाया हुआ हैं।

वहीं आज बरेली थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में सायबर ठग पर गरजा वीडीए का बुल्डोजर पुलिस अधिक्षक ग्रामिण  राजकुमार अग्रवाल ने जिले में स्मेक तस्कर और सायबर ठगों के खिलाफ चला रखा रहें है . अभियान में आज सायबर ठग जमशेद के आवास पर बुल्डोजर चला है। थाना फतेगंज पश्चमी इलाके के धांतिया गॉव में भी वीडीए का बुल्डोजर चला.

पहली कार्रवाई

पहली बड़ी कार्रवाई फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के सराय वार्ड नम्बर 13 निवासी कुख्यात स्मैक तस्कर इशाकत उर्फ आलू वाला के 200 वर्गगज क्षेत्रफल में आलीशान तीन मंजिला भवन पर बीडीए ने बुल्डोजर चला दिया. तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में थाना फतेहगंज पश्चिमी में कई मुकदमे दर्ज हैं. हाल ही में पुलिस ने इसे गिरफ्तार भी किया है.

दूसरी कार्रवाई

दूसरी बड़ी कार्यवाही साइबर ठग जमशेद पर हुई है. फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के धांतिया में स्थित उसके 200 वर्ग गज के मकान पर बुल्डोजर चल गया है. साइबर ठग के खिलाफ बरेली समेत देश के अलग अलग राज्यो में कई मुकदमे दर्ज हैं. इसने साइबर ठगी करके कई करोड़ रुपये की संपत्ति बना ली है.

कार्रवाई जारी रहेगी-बीडीए उपाध्यक्ष

बीडीए उपाध्यक्ष जोगेंद्र सिंह ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा अबतक लगभग 22 तस्करों/साईबर ठगों के अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है. बरेली विकास क्षेत्र के अन्तर्गत बिना विकास प्राधिकरण की अनुमति प्राप्त किये कराये गये अनाधिकृत निर्माणों के खिलाफ प्रभावी रूप से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.

Read More : बहराइच: पोते ने दादी को गोली मारकर की हत्या

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments