Tuesday, September 16, 2025
Homeअमेठीतिलोई तहसील के बहादुरपुर ब्लाक में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

तिलोई तहसील के बहादुरपुर ब्लाक में हुई क्षेत्र पंचायत की बैठक

अमेठी : राजेश सोनी : तिलोई तहसील के बहादुरपुर ब्लाक में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई । बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह और ब्लाक प्रमुख चंद्रकली शामिल थे। बैठक सरकार की विकास योजनाओ को जन जन तक पहुंचाने और विकास कार्यो को लेकर चर्चा हुई। खंड विकास अधिकारी भावेश शुक्ला सहायक पंचायत अधिकारी अनिल सिंह और एडीओ आईएसबी मोहन लाल मौर्या जी एवं समस्त अधिकारीगण व क्षेत्र के सारे प्रधान बीडीसी  मौजूद रहे.

अमेठी : बहादुरपुर ब्लाक के 29 ग्राम सभाओं में सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे के बीच निगरानी समिति की बैठक की गई। निगरानी के लिए भेजे गए अधिकारियों ने बैठक के दौरान वहां मौजूद प्रधान, पंचायत सदस्यों व अन्य ग्रामीणों से सार्वजनिक स्थलों पर स्वच्छता अभियान चलाये जाने साथ ही घरों से निकलने वाली नालियों में दवा के छिड़काव के लिए जागरूक किया।

बहादुरपुर ब्लाक के 29 ग्राम पंचायतों में हुई निगरानी समिति की बैठक

ग्राम विकास अधिकारी मोहनलाल मौर्य ने बताया कि निगरानी समिति की बैठक ग्राम सभा ओदारी, बहादुरपुर, मोहना, मुबारकपुर मुखतया, सरायें महेशा, बघैल, बादेराय, मोहैया केसरिया, बसौनी, उड़वा, फतेहपुर मवैया, सरायें महेशा, कासिमपुर, फरीदपुर परवर में हुई। बैठक में ग्राम पंचायत सदस्यों ने तालाबों में पानी भराये जाने की मांग के साथ ही सरकारी हैंडपंप ठीक कराये जाने की मांग की। बहादुरपुर ग्राम सभा में प्रधान फूल कली को प्रशासनिक, नियोजन एवं विकास समिति तथा शिक्षा समिति का अध्यक्ष बनाया गया।

जबकि निर्माण समिति का अध्यक्ष ग्राम पंचायत सदस्य शिव प्रसाद को और स्वास्थ्य एवं कल्याण समिति का अध्यक्ष राम सजीवन को बनाया गया। उधर ग्राम सभा मुबारकपुर मुखतया में भी ग्राम प्रधान प्रदीप सिंह फौजी को प्रशासनिक, शिक्षा एवं नियोजन विकास समिति का अध्यक्ष, जबकि जलनिगम समिति का अध्यक्ष गायत्री देवी को, स्वास्थ समिति का अध्यक्ष स्वम्बर विश्वकर्मा को तथा निर्माण समिति का अध्यक्ष देवनारायण पांडे को बनाया गया है।

Read More : कोटा हॉस्टल के कमरे में बेहोशी की हालत में मिला छात्र

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments