रामपुर : सुरेश कुमार : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पार्ट 2 में जहां भू माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाकर कार्यवाही की जा रही है और वही अब भ्रष्ट अधिकारियों को भी कानूनी चाबुक से नहीं बख्शा जा रहा है ऐसे सख्त कदमों के बाद भी भ्रष्टाचार की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं कुछ इसी तरह का एक मामला जनपद रामपुर में उस समय देखने को मिला जब एंटी करप्शन की टीम ने दाखिल खारिज के नाम पर 4 हजार रुपए की रिश्वत ले चुके एक घूसखोर लेखपाल को रंगे हाथों दबोच लिया ,आइए दिखाते हैं क्या है पूरा मामला…
जनपद रामपुर मे रहने वाले किसान पप्पू सिंह ने एक जमीन खरीदी थी प्रक्रिया अनुसार उन्हें इसका दाखिल खारिज कराना था लेकिन हल्का लेखपाल अजय पाल उनको लगातार टरकाता चला आ रहा था फिर एक दिन उसने पप्पू सिंह से दाखिल खारिज के बदले 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर डाली फिर क्या था किसान पप्पू सिंह ने उसे बिना जाहिर किए इसकी शिकायत एंटी करप्शन विभाग मुरादाबाद से कर दी जिसके बाद टीम ने लेखपाल को तय रकम सहित गिरफ्तार कर लिया और घूसखोर लेखपाल के विरुद्ध रामपुर के थाना गंज में मुकदमा दर्ज करने के बाद न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है
मुकदमा दर्ज कराया
एंटी करप्शन इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह के मुताबिक एक पप्पू सिंह शिकायतकर्ता है उनका बैनामा हो चुका था दाखिल खारिज होना था अजय पाल सदर तहसील में जो लेखपाल हैं उनके द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी उन्होंने हमारे यहां शिकायत दर्ज कराई कल फिर हमने टीम का गठन जो हैं लखनऊ अपने अधिकारियों के माध्यम से करा कर आज जो है डीएम साहब से दो स्वतंत्र गवाह लिए और फिर आज उनको रंगे हाथों पकड़ा गया ₹4000 की रिश्वत ली है अब उस पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है और आवश्यक कार्यवाही होगी, जी जेल तो जाएंगे ही।
Read More : MP सरकार प्राकृतिक खेती को बनाएगी जन हथियार