Wednesday, April 16, 2025
Homeसिनेमाएनसीबी दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या, आर्यन संग ड्रग्स चैट्स पर होगी...

एनसीबी दफ्तर के लिए निकलीं अनन्या, आर्यन संग ड्रग्स चैट्स पर होगी पूछताछ

मुंबई : आर्यन खान के मुंबई क्रूज ड्रग पार्टी मामले में एनसीबी दूसरे दिन एक्ट्रेस अनन्या पांडे से पूछताछ शुरू होने जा रही है। सूत्रों के मुताबिक 21 अक्टूबर को हुई पूछताछ में एनसीबी को कई अहम सबूत मिले हैं, जिसमें ड्रग्स केस में सबसे बड़ा लिंक आर्यन की अनन्या संग चैट है। अनन्या को सुबह 11 बजे एनसीबी दफ्तर पहुंचना था, वो अपने घर से NCB दफ्तर के लिए निकलीं हैं।

क्या सिद्धू और चन्नी संभाल पाएंगे राहुल गांधी के करीबी हरीश चौधरी ?

एनसीबी के हाथ लगी अनन्या की चैट्स

अनन्या पांडे से जुड़ी तीन चैट्स सबसे ज्यादा अ‍हम हैं। 2018 से 2019 के बीच ये चैट्स गांजा को लेकर हुई हैं। अनन्या के दोनों फोन एनसीबी ने सीज कर दिए हैं। उन पर सवालों की बौछार जब हुई तो अनन्या काफी कन्फयूज नजर आईं। उन्होंने कई सवालों को ये कहकर टाला कि उन्हें ठीक से याद नहीं है।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments