सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की अपने चाचा शिवपाल यादव के साथ नोंक झोंक खत्म होने का नाम नहीं ले रही है | अब सपा ने सीधे तौर पर बयान जारी कर शिवपाल यादव से कहा है कि अगर आपको लगता है, कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहीं चले जाइए… समजावादी पार्टी में पिछले कुछ समय से लगातार समस्याएं देखने को मिल रही हैं | पहले चुनाव में क्रॉस वोटिंग की खबर , फिर सपा के सहयोगी ओपी राजभर को योगी सरकार से Y कटैगरी की सुरक्षा और अब चाचाजी को अखिलेश का खुला खत देकर बाहर का रास्ता दिखाना | इन सब घटनाओं से साफ है कि भले ही साफ तौर से दूरियां दिखाई नहीं जा रही हैं लेकिन सपा और प्रसपा का भविष्य में दूर होते दिख रहे हैं |
सम्मान ना मिलने की कही थी बात
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने चाचा शिवपाल को जवाब देते हुए एक बयान जारी किया है | इसमें शिवपाल से कहा गया है कि आप जहां चाहे जाने के लिए स्वतंत्र हैं | दरअसल शिवपाल यादव ने अखिलेश पर सम्मान ना देने का आरोप लगाया था | बता दें कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव फिलहाल अपने आवास पर आराम कर रहे है | बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से स्वतंत्र किए जाने की चिट्ठी लिखे जाने के को लेकर शिवपाल सिंह यादव बेखबर हैं |
ओपी राजभर को भी खत से दी जाने की सलाह
उधर, ऐसा ही एक पत्र ओमप्रकाश राजभर को भी लिखा गया है | इसमें भी यही कहा गया है कि ओम प्रकाश राजभर जी समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ रही है | आपका भारतीय जनता पार्टी के साथ गठजोड़ है और लगातार भारतीय जनता पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं | अगर आपको लगता है कि कहीं ज्यादा सम्मान मिलेगा तो वहां जाने के लिए आप स्वतंत्र हैं |
Read More:कभी नहीं देखा होगा ड्रोन हेलीकॉप्टर ! सेल्फी लेता दिखा शख्स