Tuesday, December 24, 2024
Homeउत्तर प्रदेशआखिर ऐसा क्या हुआ कि 40 दिन बाद निकाला गया कब्रिस्तान में...

आखिर ऐसा क्या हुआ कि 40 दिन बाद निकाला गया कब्रिस्तान में दफन शव

 बहराइच  : अशोक सोनी : 40 दिन पूर्व 25 मार्च को कैसरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम अलहियापुर निवासी शरीफ उर्फ मैनुद्दीन पुत्र इस्माइल(25) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी ।पुलिस को सूचना दिए बगैर ही मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी से मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गुहार लगाई।

डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में प्रभारी निरीक्षक कैसरगंज श्रीधर पाठक भारी पुलिस फोर्स के साथ मृतक युवक के गांव पहुंचे।मजिस्ट्रेट विजय कुमार शुक्ला की मौजूदगी में वीडियो ग्राफी करवाकर शव को कब्र से बाहर निकाला गया ।नायब तहसीलदार जरवल विजय कुमार शुक्ला ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर शव को कब्र से निकाला गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

दफ़नाना सरल और किफ़ायती

घाट पर मौजूद एक अन्य स्थानी निवासी ने कहा की शव अंतत: गंगा नदी मई जायँगे,गर्मियों में ,गंगा की चौड़ाई काम हो जाती हैं.जब जल स्तर बढ़ेगा।तो शरीर गंगा के प्रवाह में समां जायेगा और मान्यताओ के अनुसार इसके प्रप्त करने में मदद मिलती है. शवों को रेत मई दफनाना का आग्रह कर रहे है.इसलिए,कई जिलों से लोग पारंपरिक रीती-रिवाज़ो को छोड़ कर शवों को दफ़नाने के लिए आते हैं.

घाट पर जल्द बनेगा इलेक्ट्रिक शमशान

इस बीच प्रियगराज नगर आयुक्त रवि रंजन ने कहा की घाट पर शुर्धी ही विद्युद शवदा ग्रह बनाया जायेगा।हम लोग से वह शव नहीं दफ़नाने का आग्रह कर रहे है। वह एक इलेक्ट्रिक शमशान बनाया जाना है,जिसके लिए संबंधित विभाग से अनुमति मिल गयी है. काम जल्द ही पूरा हो जायेगा।

Read More : अमेठी पुलिस ने महिला समेत तीन शातिर कछुआ तस्करो को किया गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments