रामपुर : सुरेश कुमार : इन्हीं में से एक नाम और जुड़ चुका है और वह नाम कांग्रेसी नेता एवं धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन का है वह भी आजम खान के घर पहुंच चुके हैं और उन्होंने उनके परिवार से मुलाकात की है इस दौरान प्रमोद कृष्णन ने अपने शब्दिक तीरों से हमला बोलते हुए यह तक कह डाला है कि अखिलेश यादव ने जब मुलायम सिंह यादव का ध्यान नहीं रखा तो वह आजम खान का खयाल क्या रखेंगे।
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान सत्ता परिवर्तन के बाद 2 साल से अधिक समय से 100 से अधिक मामलों में मुकदमा दर्ज होने के बाद सीतापुर की जेल में बंद है उन्होंने विधानसभा का चुनाव भी जेल में रहते हुए जीता है बावजूद इसके पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा लगातार उनको नजरअंदाज किया जाता रहा है यह बात जहां आजम खान व उनके परिवार सहित उनके समर्थकों को अखर रही है वहीं इसी नाराजगी का फायदा उठाने में कई अन्य पार्टियों के नेता भी जुट चुके हैं और यह बात साबित करना चाहते हैं कि भले ही अखिलेश यादव मुसीबत की घड़ी में आजम खान व उनके परिवार के साथ किसी तरह की कोई सहानुभूति नहीं रखते हो लेकिन वह जरूर उनसे हमदर्दी रखते हैं
यही कारण है कि कोई ना कोई सीतापुर जेल में उनसे मिलने या फिर उनके गृह जनपद रामपुर में उनके परिवार से मिलने पहुंच रहा है और अब इसी क्रम में एक और बड़ा नाम कांग्रेस नेता एवं धर्म गुरु प्रमोद कृष्णन का भी जुड़ चुका है वह पहले तो सीतापुर जेल में आजम खान से मिलने पहुंचे फिर उसके बाद उनके घर भी पहुंचे हैं इस दौरान उन्होंने आजम खान एवं उनके परिवार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति दिखाई है।
जानिए क्या कहा
देखिए आजम खान साहब और आजम खान साहब के परिवार और हम लोग न्यायपालिका के फैसले पर टिप्पणी करना नहीं चाहते हैं हमें यकीन है कि इंसाफ होगा हमें यकीन है कि न्याय होगा और आप यकीन करिए की 4 मई भी आएगी और आजम खान साहब की रिहाई आदेश के साथ फिर इस घर में दोबारा ईद मनेगी। देखिए क्यों घेरेंगे उनको लेकिन मुझे बताओ कि अगर कोई मेरे साथ ऐसा व्यक्ति है जो हमारी पार्टी की एक ताकत है उनके साथ जब जुल्म होता है तब समाजवादी पार्टी से तवकको थी जो उम्मीद थी उस पर खरे नहीं उतरे आजम खान साहब थोड़ी कुछ कह रहे हैं अभी मेरी तो काफी देर उनसे जेल में मुलाकात हुई देखिए उन पर जो जुल्म हुआ है
उन पर जो जादतियां हुई हैं तमाम एजेंसी इसने जो इंटेरोगेशन जेल के अंदर किया है जब आजम खान साहब बाहर आएंगे तब हम लोग इस पर बात करेंगे मैं अभी उन बातों को शेयर करना नहीं चाहता मेरा तो कलेजा कांप गया कि आजम खान साहब के साथ इतनी जादतियां हुई है मेरी तो आंखें छलक आई यह गुनाह है तो अगर आजम खान साहब पर जुल्म हो रहा था तो उनकी पार्टी के मुखिया का फर्ज बनता था
Read More : नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने सुनाई 20 साल की सजा