Wednesday, April 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष...

मूंछों पर ताव देते हुए कोर्ट पहुंचा लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा

 लखनऊ : केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर आज आरोप तय होने थे, लेकिन सुनवाई 24 मई तक के लिए टाल दी गई है। आशीष के वकील ने डिस्चार्ज एप्लिकेशन देते हुए दलील दी कि मंत्री पुत्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य को रिसीव करने जा रहे थे। यह महज एक दुर्घटना थी। इसे सोची समझी साजिश करार नहीं दिया जा सकता। इस पर किसान पक्ष के वकील मोहम्मद अमान ने आपत्ति दाखिल की। इसके बाद कोर्ट ने अगली डेट 24 मई तय की है।

इससे पहले पेशी के लिए मोनू जब पुलिस सुरक्षा के बीच कोर्ट में दाखिल हुआ तो वह लगातार अपनी मूंछों पर ताव देता नजर आया। बता दें, लखीमपुर खीरी के तिकुनिया हिंसा में आशीष समेत 14 आरोपियों में से 13 आरोपी जिला जेल में बंद हैं। इसमें सिर्फ एक को जमानत मिल चुकी है। 3 जनवरी को कोर्ट में 5 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की थी।

आशीष समेत 14 आरोपितों की हुई सुनवाई

लखीमपुर खीरी के तिकुनियां में तीन अक्टूबर को उपद्रव के बाद हिंसा में आठ लोगों की मौत के मामले में जिला जज मुकेश मिश्रा की कोर्ट में मुख्य आरोपित केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू समेत 14 आरोपितों के मुकदमे की सुनवाई हुई। दिन में करीब 12:30 बजे मोनू तथा अन्य आरोपियों को कड़ी सुरक्षा के बीच जिला जेल से कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में आशीष का मूंछों पर ताव देने का अंदाजा खासा चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि यह पूरा मामला बीते 3 अक्टूबर 2021 को लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा से जुड़ा है। जहां किसानों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का विरोध करते हुए काले झंडे दिखाए थे। इसी दौरान एक गाड़ी ने किसानों को कुचल दिया था। इसमें चार किसानों की मौत हो गई थी। इसके बाद हिंसा भड़क गई थी।

Read More : जमीन हड़पने के मामले में सपा नेता आजम खान को मिली जमानत

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments