Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे

गुमशुदा मंदिरों की तलाश में रोड पर निकलीं मेयर प्रमिला पांडे

कानपुर : मेयर और सीनियर बीजेपी नेता प्रमिला पांडे गुमशुदा मंदिरों की तलाश में पुलिस के साथ रोड पर निकल पड़ी हैं। सिर में हेलमेट लगाए प्रमिला खंडहर पड़े मंदिरों की तलाश कर रही हैं। इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में पुलिस भी है। वह पुराने और बंद पड़े मंदिरों को चिन्हिंत कर रही हैं ताकि उनका जीर्णोद्धार कराया जा सके।

संवेदनशील इलाकों में हैं मंदिर

कानपुर में यू तो बहुत सारे मंदिर हिन्दू धर्म की आस्था के प्रतीक बने हुए है। वहीं कुछ मंदिर ऐसे भी है जिन पर सालों से बीते समय की धूल की परत इतनी गहरी जमा हो गई जिसे हटाने में कानपुर प्रशासन को पूरे बल के साथ रोड पर आना पड़ रहा है। विडंबना यह है कि उनमें से ज्यादातर मंदिर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही शहर के अतिसंवेदनशील जगहों पर स्थित हैं।

मेयर प्रमिला पांडे ने किया ये दावा

मेयर प्रमिला पांडे ने कहा कि इस जगह को सुनार गली कहते हैं। यहां पर अग्रवाल समुदाय के लोग रहते थे। कहा जाता है कि यहां हर 10 घर के बाद एक मंदिर और कुआं हुआ करता था। जो अब नहीं है। अगर हमारे मंदिर हैं तो मूर्तियां कहां गई। किसी भी धर्म-समुदाय के लोग हों, अगर मंदिर वहां पर है तो उसकी सुरक्षा करना वहां के लोगों का कर्तव्य है। अब यहां पर मंदिर नहीं है। इन लोगों को खाली करना पड़ेगा। यहां पर अब फिर से पूजा पाठ होगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मेयर मुस्लिम बहुल इलाके में पांच पुराने मंदिरों का दौरा किया। मेयर ने कहा कि यहां रहने वाले सभी धर्मों के लोग हमारे लिए बराबर हैं। यहां पर रहने वालों से हमें कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन जर्जर हो चुके और मंदिरों की मरम्मत कराई जाएगी और दर्शन-पूजन शुरू किया जाएगा।

read more :  स्थानीय बोलियां संस्कृतियों को जिंदा रखती हैं – शिक्षा मंत्री मदन दिलावर

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments