Monday, December 23, 2024
Homeराजनीतिश्रीलंका में संग्राम: PM रानिल विक्रमसिंघे का इस्तीफा देने से इनकार

श्रीलंका में संग्राम: PM रानिल विक्रमसिंघे का इस्तीफा देने से इनकार

श्रीलंका में आर्थिक हालात से त्रस्त जनता ने शनिवार को राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के आवास पर कब्जा कर लिया | वहीं राष्ट्रपति अपना आवास छोड़कर भाग गए हैं | प्रदर्शनकारियों ने राजपक्षे के आधिकारिक आवास पर घुसकर जमकर तोड़फोड़ भी की| उधर, रैली के दौरान श्रीलंका की पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई | इसमें करीब 100 लोग घायल हो गए |

इस बीच हालात काबू में करने के लिए श्रीलंका के मौजूदा प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने पार्टी नेताओं की आपात बैठक बुलाई है | उन्होंने ने स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की भी अपील की है| उधर, श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) के 16 सांसदों ने पत्र लिखकर राष्ट्रपति गोटबाया से तत्काल इस्तीफा देने का अनुरोध किया है| इससे पहले 11 मई को तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे पूरी परिवार के साथ भाग गए थे| उग्र भीड़ ने कोलंबो में राजपक्षे के सरकारी आवास को घेर लिया था|

पीएम रानिल विक्रमसिंघे ने पद छोड़ने से किया इनकार

महिंदा यापा अभयवर्धने के घर जूम पर हुई नेताओं की बैठक में राष्ट्रपति और पीएम को पद से हटाने की बात रखी गई|वहीं प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने बैठक में इस्तीफा देने से इनकार कर दिया है|

स्पीकर के साथ बैठक में राष्ट्रपति-PM के इस्तीफे की पेशकश

स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने के घर जूम पर हुई नेताओं की बैठक में मौजूदा संकट को दूर करने के लिए राष्ट्रपति और पीएम को पद से हटाने की बात रखी गई|सांसद रऊफ हकीम ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि नेताओं ने पीएम और राष्ट्रपति के इस्तीफे की पेशकश की है| हालांकि इस प्रस्ताव पर अंतिम फैसला स्पीकर करेंगे|

समंदर के रास्ते भागे या फिर विमान से रवाना हो गए राष्ट्रपति?

श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों के कब्जे से पहले ही राष्ट्रपति गोटयाबा राजपक्षे परिवार समेत भाग निकले| वह देश में हैं या देश छोड़ दिया, अभी इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उनके भागने के कयास लगाए जा रहे हैं|वायरल एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि राष्ट्रपति अपने परिवार के साथ पानी के जहाज पर सवार होकर भाग निकले|

पानी के जहाज पर चढ़ते हुए का वीडियो वायरल
पानी के जहाज पर चढ़ते हुए का वीडियो वायरल

वहीं एक और वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक वीआईपी काफिला कोलंबो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा और श्रीलंका एयरलाइंस के विमान में सवार होकर कहीं रवाना हो गया| आशंका जताते हुए कहा जा रहा है कि वह वीआईपी राष्ट्रपति ही हो सकते हैं|

Read More:BCCI से आया संदेश: ‘किसी को भी टीम से बाहर किया जा सकता है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments