Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयूपी के मदरसों में हर रोज राष्‍ट्रगान गाना किया गया अन‍िवार्य|

यूपी के मदरसों में हर रोज राष्‍ट्रगान गाना किया गया अन‍िवार्य|

लखनऊ : उत्‍तर प्रदेश के मदरसों में अब राष्‍ट्रगान गाना अन‍िवार्य कर दिया गया है. यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने इस संबंध में एक आदेश जारी कर दिया है. आदेश में बताया गया है क‍ि उत्‍तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद की 24 मार्च को हुई बैठक में ही इस बात पर सहमत‍ि बन चुकी थी. मगर उसे रमजान के कारण लागू करने का आदेश नहीं द‍िया गया था.

24 मार्च को पर‍िषद ने किया था फैसला

जानकारी के मुताबिक, यूपी मदरसा शिक्षा परिषद के रज‍िस्‍ट्रार की ओर से प्रदेश के समस्‍त जिला अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण अधि‍कारी को मदरसों में कक्षा प्रारंभ होने से पहले राष्‍ट्रगान का गाना गयान किए जाने के निर्देश दिए हैं. आदेश‍ित पत्र में लिखा गया है क‍ि 24 मार्च को पर‍िषद की बैठक में प्रत्येक मान्यता प्राप्त, अनुदानित एवं गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं प्रारम्भ होने से पूर्व राष्‍ट्रगान गाने को अन‍िवार्य करने का निर्णय लिया गया था.

बैठक में तय हुआ था क‍ि अन्य दुआओं के साथ ही समवेत स्वर में शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान ‘जन गण मन अधिनायक जय हे…’ का गायन किये जाने का निर्णय लिया गया है. पत्र में कहा गया है कि जैसा कि आप अवगत हैं कि माह-ए-रमजान के कारण मदरसों में घोषित वार्षिक अवकाश सूची में दिनांक 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश है. इस तरह 12 मई से नियमित कक्षायें प्रारम्भ होंगी. ऐसे में राष्‍ट्रगान के गायन को नियमत: लागू करने का कार्य किया जाए.

Read More : पुलिस की सुरक्षा में दलित दूल्हे की निकली बिंदौली, 5 थाना का जाप्ता रहा तैनात

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments