Thursday, October 23, 2025
Homeलखनऊचारबाग पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया साथ में नगर आयुक्त भी रहे...

चारबाग पहुंची महापौर संयुक्ता भाटिया साथ में नगर आयुक्त भी रहे मौजूद

लखनऊ : महापौर संयुक्ता भाटिया ने सोमवार को सआदतगंज वार्ड के चित्रांश स्कूल के आसपास शिला गार्डन, सोनपुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार सहित क्षेत्रों में सफाई का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान मेयर को कहीं सफाई करते हुए एक भी कर्मचारी नहीं मिला। इससे नाराज महापौर ने निजी कार्यकारी संस्था एफबी ट्रेडर्स पर एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ संगठन को निलंबित करने का निर्देश दिया. सआदतगंज में औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे महापौर ने जोनल सफाई अधिकारी को मौके पर बुलाया.

उसके बाद महापौर सआदतगंज के शीला गार्डन पहुंचे जहां नालियां कूड़े से भरी मिलीं। मेयर ने सुपरवाइजर शहाबुद्दीन को जमकर फटकार लगाई। सफाई कर्मचारियों के बारे में पूछे जाने पर पर्यवेक्षक ने बताया कि इस मोहल्ले में दो कर्मचारी तैनात हैं. लेकिन मैं करूँगा। मेयर ने कहा कि हम आज आए और आज बीमार हो गए। सोनपुरम, कनक सिटी, सुमैया विहार, केतन विहार, चित्रांश स्कूल के आसपास के इलाकों में जब सफाई कार्य का निरीक्षण किया तो कमोबेश यही स्थिति हर जगह मिली.

डेढ़ गुना हुआ मोबाइल फूड वैन का वेंडिंग शुल्क

नगर निगम प्रशासन की ओर से वेंडिंग लाइसेंस शुल्क दोगुना करने का प्रस्ताव पेश किया गया था। जिसे बढ़ाने से पार्षदों ने इन्कार कर दिया। इसके बाद स्थिर फेरी, चल फेरी साइकिल पर सामान बेचने वाले का वेंडिंग शुल्क नहीं बढ़ाया गया, लेकिन मोबाइल फूड वैन का शुल्क 2400 रुपये सालाना से बढ़ाकर 3600 रुपये कर दिया गया।

बढ़ सकता है गृहकर छूट का दायरा

नगर निगम प्रशासन उन भवनों से वार्षिक किराया मूल्यांकन पर 10 प्रतिशत गृहकर लेता है जिनका मूल्यांकन 900 रुपये होता है। इससे अधिक मूल्यांकन वाले भवनों पर 15 प्रतिशत गृहकर लेता है। यह प्रस्ताव हर साल पास किया जाता है। सोमवार को भी सदन में जब यह प्रस्ताव आया तो पार्षद नागेंद्र सिंह चौहान ने कहा अब कोई एक कमरे वाला भी घर नहीं है जिसका वार्षिक मूल्यांकन 900 रुपये होता हो। जो मूल्यांकन राशि 30 साल पहले तय हुई थी वह अब भी चल रही है। इसे बढ़ाया जाए। इस पर महापौर ने कमेटी बनाकर जल्द निर्णय लेने का आश्वासन दिया।

Read More : भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने चेतगंज थाने का किया घेराव, आरोप- सिपाही ने कार्यकर्ता से की बदसलूकी, बीच सड़क की पिटाई

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments