Friday, November 22, 2024
Homeअमेठीदलित किशोरी के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने पिता व...

दलित किशोरी के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर युवक ने पिता व किशोरी को पिटा

अमेठी :-राजेश सोनी : प्रदेश में विधानसभा चुनाव में भाजपा के तमाम बड़े नेता महिला सुरक्षा की बात कर रहे थे। यहां तक की बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा गुंजने लगा था। आपको बता दे कि भारत की कुल आबादी का 67.7 फीसद महिलाएं व बच्चे हैं। ऐसे में देश के संपूर्ण विकास के लिए महिला सशक्तीकरण और बाल विकास अहम है। स्वस्थ सुरक्षित बच्चे और समृद्ध महिलाएं ही राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा सकती हैं। केंद्र सरकार ने इसके लिए तीन मिशन बनाए हैं, इनमें पोषण मिशन, मिशन शक्ति और मिशन वात्सल्य शामिल हैं। यह कहना है केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी का। लेकिन अपने ही संसद क्षेत्र अमेठी में आज भी महिला ही नही नाबालिग बच्ची भी सुरक्षित नहीं है ।

जनपद में एक दलित किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। छेडछाड के दौरान जब किशोरी के पिता पहुंचे बचाव के लिए, तो दंबग युवक ने दोनों को पिटा।  किसी तरह से बीच में आये ग्रामीणों ने बचाव किया वहीं इस दौरान दंबग युवक भाग गया,मौके पर ग्रामीणों ने  पुलिस को सुचना दी। सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची व उसके परिजनों को कोतवाली बुलाया। हैरान की बात ये है कि इसके बाद अभी तक तहरीर नही लिखी गई। मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के ओरीपुर पोस्ट मऊ का है।

तीनों 10 की छात्रा हैं

मोहब्बतपुर पइंसा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले एक शख्स की 3 बेटियां है। तीनों 10 कक्षा की छात्रा है। पिछले कई दिनों से कॉलेज जाते समय बच्चियों को गांव के बृजेश मौर्य, मतेश व राजबहादुर रास्ते मे छेड़छाड़ किया करते थे। कुछ दिन तक किशोरियों ने घटना को मामूली समझकर विरोध नहीं किया।

रास्ते में रोककर हाथ पकड़ने की कोशिश

18 मई की सुबह स्कूल जाते समय एक बार फिर उन्हें रास्ते में रोककर हाथ पकड़ने की कोशिश की गई। किशोरियों ने स्कूल से घर आकार मां-पिता को सारी बात बताई। इस पर पिता ने आरोपी के घर उलाहना दिया। जिससे नाराज आरोपितों ने 19 मई की दोपहर किशोरी व उनके घर वालों के साथ मारपीट की। मामले की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार की सुबह आरोपितों के खिलाफ एससी-एसटी, पॉक्सो सहित छेड़छाड़ की धाराओं मे केस दर्ज कर लिया है।

Read More : राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments