Thursday, December 11, 2025
Homeलखनऊफरार 25 हजार के इनामी सुनील सिंह को C.B.C.I.D बंथरा पुलिस ने...

फरार 25 हजार के इनामी सुनील सिंह को C.B.C.I.D बंथरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

लखनऊ : लखनऊ के बंथरा में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत के मामले में बंथरा पुलिस ने किया गिरफ्तारएक बड़ी सफलता मिलि है । फरार चल रहा  25 हजार के इनामी सुनील सिंह को सीबीसीआईडी और बंथरा पुलिस ने गिरफ्तार किया । सुनील सिंह जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी है । आपको बतादे कि आरोपी के घर पर  शराब डंप होती थी।

बाद में मिक्सिंग कर अवैध शराब तैयार होती थी । कोटेदार नन्हकाऊ भी शामिल था।जहरीली शराब परोसने में दोनों की थी अहम भूमिका।गिरफ्तार सुनील के खिलाफ बंथरा में दर्ज है तीन fir।कोटे से पी गई शराब से 6 ग्रामीणों की हुई थी बीते साल नवंबर माह में मौत।रेलवेकर्मी भी था मृतक में शामिल। कई लोगबीमार हुए थे । तत्कालीन sho, 1 दरोगा वा कांस्टेबल को सस्पेंड किया गाया था। इस मामले में सीबीसीआईडी जांच कर रही है।

डीसीपी मध्य अपर्णा रजत गौतम ने बताया कि 12 नवंबर 2020 को बंथरा के लतीफ नगर गांव में जहरीली शराब के सेवन से कई लोग गंभीर हो गए थे। इलाज के दाैरान छह लोगों की मौत हो गई थी। 15 से अधिक लोग गंभीर रूप बीमार हो गए थे। मृतकों में रसूलपुर निवासी सुंदरलाल, मो. अनीस, निर्मल, चुन्नी लाल और लतीफ नगर निवासी राजकुमार व अजय यादव शामिल थे। शराब कांड के बाद से मुख्य आरोपी शराब दुकान का कोटेदार सुनील कुमार सिंह फरार था।

सीबी सीआईडी को स्थानांतरित हुआ था मामला

बंथरा थाना प्रभारी ने बताया कि शराब कांड के करीब पांच माह बाद अप्रैल 2021 में मामले की जांच सीबी सीआईडी को ट्रांसफर कर दी गई थी। मामले में पूर्व में दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मुख्य आरोपी सुनील फरार था। सुनील परिजनों से मिलने ऐन गांव आया हुआ है। पुलिस ने छापेमारी कर उसे धर दबोचा है।

सरकारी ठेके पर बेचता था नकली शराब

सुनील सरकारी ठेके का कोटेदार था। इसके अलावा वह नकली शराब भी बनाता था। नकली शराब तैयार कर वह सरकारी ठेके से बेचता था। नकली शराब बेचने के मामले में सुनील के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।

Read More : महिला से दुष्कर्म का आरोपी महज 36 घंटे में गिरफ्तार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments