Wednesday, October 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशबीकापुर में सीओ का निरीक्षण, थाना कोतवाली पहुंच परखीं व्यवस्थाएं

बीकापुर में सीओ का निरीक्षण, थाना कोतवाली पहुंच परखीं व्यवस्थाएं

अयोध्या :गुलशन सिद्दीकी : अयोध्या थाना कोतवाली बीकापुर का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने साफ सफाई, अपराध रजिस्टर , असलहे सहित का निरीक्षण किया । सोमवार को दोपहर में थाना कोतवाली बीकापुर में अर्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अतुल सोनकर ने थाना परिसर में मुकदमे के दौरान सीज हुए वाहन पर मुकदमा संख्या अंकित कराने, साफ सफाई, थाने में रखे असलहों, अपराध रजिस्टर, टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर फाइल्स, मालखाना, भोजनालय , थाना परिसर में खड़ी तमाम वाहनों सहित थाने में आगंतुकों के बैठने की व्यवस्थाओ को बारीकी से देखा सुना तथा जांचा परखा।

इस दौरान उन्होंने जहां थोड़ी बहुत कमी थी उसे तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश जारी किया है। उन्होंने थाने पर पहुंचने वाले फरियादियों के शिकायतों को त्वरित निस्तारण करने का निर्देश जारी किया है। एसपीआरए के निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी , उप निरीक्षक दिनेश पांडेय , उप निरीक्षक दिवाकर कुमार , उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह , सहित मनोज पांडेय , ज्ञान प्रकाश सिंह , सचिन सिंह रकीब खान, सौरभ कुमार, मनोज पाल, धर्मेंद्र कुमार सहित पुलिसकर्मी और महिला कॉन्स्टेबल बावर्दी मौजूद रहे।

हादसे में बीकापुर सीओ घायल, भर्ती

भदरसा। फैजाबाद- इलाहाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात हुए हादसे में बीकापुर सीओ विभा सिंह घायल हो गईं। पुलिस ने उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। शनिवार की रात बीकापुर सर्किल की सीओ विभा सिंह सरकारी जीप से बीकापुर से शहर की ओर आ रही थी। रात लगभग साढे़ दस बजे पूराकलंदर थाना क्षेत्र के भरतकुंड स्थित जिवपुर मोड़ के पास एक ट्रैक्टर-ट्राली को बचाने के चक्कर में पुलिस जीप सुलतानपुर की ओर जा रही स्कार्पियो से जा भिड़ी। भिड़ंत के बाद स्कार्पियों सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई और उस पर सवार लोग मौके से भाग गए।
स्कार्पियों किसी जिला पंचायत सदस्य की बताई जाती है। मौके पर पहुंचे बीकापुर कोतवाल ने सीओ विभा सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। रविवार को पूराकलंदर थानाध्यक्ष राजेश चंद त्रिपाठी ने बताया कि सीओ की जीप के चालक राज कुमार की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments