Thursday, November 27, 2025
Homeउत्तर प्रदेशपुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, एक घायल

पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, एक घायल

 कुशीनगर-टिपू सुल्तान : उत्तर प्रदेश में पशु तस्करों को लेकर सख्त कानुन बनाये जाने के बाद भी पशुओं की तस्करी थमने की नाम नहीं ले रहा है । आये दिन पुलिस और पशु तस्करों के बीच में मुठभेड़ की खबर सामने आते हैं। ऐसे ही एक मामला कुशीनगर की है । जहां पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के दिशा निर्देश पर स्वाट टीम और थाना कसया का संयुक्त कार्रवाई से पुलिस को बड़ी सफलता मिली।

स्वाट टीम और थाना कसया का संयुक्त कार्रवाई में पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़ हुई । इस मुठभेड़ के दौरान एक तश्कर के पैर में गोली  लगने से घायल हो गया है तो वहीं 3 मौके से फरार हो गये। आपको बता दे कि आजम गढ़ से बिहार जा रहे थे पशु तश्कर । ट्रक सहित पशु बरामद किया गया।

शहर में पशु तस्करी की घटनाएं हुई इसी के हाथ

इस मुठभेड़ के बाद अहिरौली थाना अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने बताया कि यह पशु तस्कर बिहार के गोपालगंज के अहीरौली दुबौली के टोला शुक्ल नरहवा निवासी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कबूतर अली उर्फ रुस्तम पेशेवर पशु तस्कर है। वहीं पिछले कुछ समय से कुशीनगर के अधिकतर पशु तस्करी मामलों में इसी का हाथ था। इसी के देखरेख में वह पशु तस्करी हो रही थी। पिछले कुछ समय से लगातार प्रशासन इस मामले को संज्ञान में लेकर ऐसे पशु तस्करों की गिरफ्तारी भी कर रही थी। इसी कड़ी में शनिवार की रात ढाई बजे इस पशु तस्कर की सूचना मिलने पर पुलिस ने इसकी घेराबंदी कर इसे पकड़ लिया।

कई पशुओं को लेकर तस्कर पहुंचा था बाग

शनिवार की रात ढाई बजे पुलिस को सूचना मिली कि पशु तस्कर अपने साथ कुछ पशुओं को लेकर अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के फइलहा कुटी के पास बाग में पहुंचा है। तभी पुलिस ने इसकी घेरा बंदी की। पुलिस को अपनी ओर आता देख पशु तस्कर ने पुलिसकर्मियों के ऊपर फायरिंग कर दी। तभी पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसको गोली लगी और पुलिस ने इसे पकड़ लिया। आरोपी पशु तस्कर का इलाज जारी है। पशु तस्करी को लेकर आए दिन घटनाएं सुनने को मिल रही है। जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

अग्निपथ योजना पर बवाल के बीच बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को दी नसीहत, नौजवानों के मुद्दे पर करे पुनर्वि

Read More : रेप और हत्या का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments