Monday, December 8, 2025
Homeलखनऊयोगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह...

योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने किया सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मैं आज से सड़क सुरक्षा सत्ता का शुभारंभ योगी सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर से हरी झंडी दिखाकर किया। इसका शुभारंभ दयाशंकर सिंह ने राजधानी लखनऊ के 1090 चौराहा से बाइक वाली स्कूटर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दयाशंकर सिंह ने 25 लोगों को हेलमेट बांटे और ट्रैफिक नियम फॉलो करने का आग्रह भी किया।

नियम फॉलो नहीं करने पर सभी का होगा चालान

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करने के पश्चात संबोधित करते हुए दयाशंकर सिंह ने कहा कि चाहे कोई भी हो नियम फॉलो नहीं करने पर सभी का चालान होगा। परिवहन विभाग को दुरुस्त करना मेरी जिम्मेदारी है और लोगों को असुविधा ना हो इसको लेकर भी लगातार अच्छे प्रथम किए जा रहे हैं। इस दौरान परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि प्रदेश में लगभग हर साल डेढ़ लाख होते सड़क दुर्घटना में होती हैं जिसमें करीब 21000 मौतें उत्तर प्रदेश में होती है।

10, 082 वाहनों का हुआ चालान

उन्होंने बताया कि 50,126 ओवरलोड वाहनों की चेकिंग की गई। 10082 वाहनों का चालान किया गया एवं 3,188 वाहनों को बन्द किया गया तथा इन वाहनों से 15.40 करोड़ रुपए शुल्क वसूला गया। दयाशंकर सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा से प्राप्त सूचना के आधार पर 7,150 ओवरलोड वाहनों का ई-चालान किया गया और 95.42 लाख रुपए का प्रशमन शुल्क वसूला गया। उन्होंने बताया कि अनधिकृत संचालित वाहनों के विरुद्ध की गई कार्रवाई में 7957 वाहनों का चालान और 2,168 वाहनों को बन्द किया गया और इनसे 3.73 करोड़ रुपए प्रशमन शुल्क वसूला गया।

Read More : ये है हमरा असली भारत, देश के इस शहर ने निभाया भाईचारा का रिश्वता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments