Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशछापेमारी में सीज़ हुआ श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक, डॉक्टरों...

छापेमारी में सीज़ हुआ श्रद्धा नर्सिंग होम व मेघा विक्रम क्लीनिक, डॉक्टरों में हड़कंप

लखीमपुर खीरी :  नितिन गुप्ता: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रमियाबेहड़ क्षेत्र से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है | आपको बताते चलें कि,  07 अप्रैल 2022 को स्वास्थ्य विभाग ने ताबड़तोड़ छापेमारी की है | इस दौरान रमियाबेहड़ कस्बे में स्थित कई बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध हॉस्पिटल को प्रशासन ने सीज़ किया है | श्रद्धा नर्सिंग होम व जय गुरुदेव मार्केट ढखेरवा बाजार में स्थित मेघा विक्रम क्लीनिक को प्रशासन की मौजूदगी में तत्काल सीज़ कर दिया गया है जिससे क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है |

आपको बता दें कि इसी क्रम में भारती हॉस्पिटल, राय हॉस्पिटल, व एमडी हॉस्पिटल को भी प्रशासन की मौजूदगी में नोटिस चस्पा कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्यवाही की है | स्वास्थ विभाग की छापेमारी के दौरान तेजतर्रार व ईमानदार ऑफिसर और झोलाछाप डॉक्टरों पर पैनी नजर रखने वाले सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार वर्मा, एसडीएम धौराहरा, तहसीलदार धौराहरा संतोष शुक्ला और चौकी इंचार्ज कफारा मय पुलिस बल के साथ मौके पर उपस्थित रहे।

Read More : कहीं आपके बैंक तो नहीं खा रहे आपके गहने ,चौथी बार कानपुर में एक ही लॉकर में चोरी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments