Monday, December 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेशयूपी विधानसभा चुनाव: बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की...

यूपी विधानसभा चुनाव: बसपा ने चौथे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की घोषणा 

डिजिटल डेस्क : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए बसपा ने 53 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. सूची के अनुसार बीसलपुर से अनुस खान, पलिया से डॉ. जाकिर हुसैन, निघासन से मनमोहन मौर्य, गोलगोकोर्न नाथ से शिखा वर्मा, श्रीनगर से मीरा बानो, धौरहरा से आनंद मोहन त्रिवेदी, लखीमपुर से मोहन वाजपेयी, सरिता वर्मा और शकील अहमद से कस्त। मोहम्मदी सिद्दीकी की ओर से टिकट दिए गए हैं। वहीं महली से राजेंद्र प्रसाद वर्मा, सीतापुर से खुर्शीद अंसारी, हरगांव से रानू चौधरी, लहारपुर से मोहम्मद जुनैद अंसारी, बिश्वान से हाशिम अली, महमूदाबाद से मिसाम अम्मार रिजवी और मिश्रीख से श्याम किशोर को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

बसपा ने सवाईजपुर से राहुल तिवारी, शाहाबाद से अहिबरन सिंह लोधी, गोपामऊ से सर्वेश कुमार जनसेबा, सांडी से कमल वर्मा, विल्ग्राम मल्लाबन से कुषाण कुमार सिंह और संडीला से अब्दुल मन्नान के नामों की घोषणा की है. वहीं बंगामऊ से रामकिशोर पाल, सफीपुर से राजेंद्र गौतम, मोहन से बिनॉय चौधरी, उन्नाव से देवेंद्र सिंह, भगवंतनगर से प्रेम सिंह चंदेल, पुरवा से बिवोद कुमार त्रिपाठी को टिकट दिया गया है. बसपा मिलाहाबाद से जगदीश रावत, बख्शी का तालाब से सलाउदी सिद्दीकी, सरोजंगी नगर से मोहम्मद जालिस खान, लखनऊ पश्चिम से कायम राजा खान, लखनऊ उत्तर से मोहम्मद सरवर मलिक, लखनऊ पूर्व से आशीष कुमार सिन्हा, लखनऊ मध्य से आशीष चंद्रब कैंट से अनिल पांडेय और मोहनलालगंज से देवेंद्र कुमार सरोज को उम्मीदवार घोषित किया गया है.

रायबरेलीक से मोहम्मद अशरफ के नाम की घोषणा
जहां बछरावा से लाजबंती कुरील, हरचंद्रपुर से शेर बहादुर लोधी, रायबरेली से मोहम्मद अशरफ, ऊंचाहार से अंजलि मौर्य, तिंदवारी से जयराम सिंह, बबेरू से रामसेबक शुक्ला। जहानाबाद से आदित्य पांडेय, बिंदकी से सुशील कुमार पटेल, फतेहपुर से अयूब अहमद, आया-शाह से चंदन सिंह, हुसैनगंज से फरीद अहमद और खागा से दशरथ लाल सरोज की घोषणा की गई है.

Read More :  बीजेपी के लिए क्यों है कृष्णानगरी इतनी अहमियत; जानें …

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments