डूंगरपुर : सादिक़ अली : अवैध कारोबार के खिलाफ बिछीवाड़ा थाना पुलिस की बड़ी कार्यवाही।ट्रावेल्स बस से सवा चार करोड़ रूपयों की 7 क्विंटल अवैध चाँदी पकड़ी।बस के तहखाने में छुपी मिली चाँदी के मालिक का पता लगा रही पुलिस ।नेशनल हाइवे 48 पर डूंगरपुर जिले की बिछीवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध तरीके से एक ट्रावेल्स बस से गुजरात ले जाई जा रही भारी मात्रा में चाँदी पकड़ी।
बिछीवाड़ा थानाधिकारी से मिली जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर नाकाबंदी के दौरान शनिवार देर शाम से लेकर रविवार को निजी ट्रावेल्स बसों की तलाशी ली जा रही थी।श्रीनाथ ट्रावेल्स की एक बस जो आगरा से गुजरात जा रही बस की भी तलाशी ली गई।इस बीच पुलिस को एक निजी ट्रावेल्स बस से उदयपुर में चांदी पकड़े जाने की जानकारी मिली।फिर भी मुखबिर सूचना पुख्ता थी पुलिस द्वारा बस की तलाशी बारीकी से ली गई।
राजस्थान पुलिस ने की कार्रवाई
बस के पिछले हिस्से में टायरो के बीच एक अंडर ग्राउंड बॉक्स मिला।अंडरग्राउंड बॉक्स को खोल देखा तो उसमें 70 पेटियों में चाँदी भरी मिली जो करीब 700 किलो के आसपास बताई जा रही है जिसकी बाज़ार में सवा चार करोड़ के आसपास कीमत बताई जा रही है। पुलिस ने बस से सवारियों को अन्य बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया।फ़िलहाल बिछीवाड़ा पुलिस बस को कब्जे में लेते हुए भारी मात्रा में मिली चाँदी के असली मालिक की तलाश में करने में लगी हुई है।
Read More : सरकारी आदेश की अनदेखी , यहां चल रहा चल रहा अवैध खनन का गोरखधन्धा