Sunday, December 22, 2024
HomeदेशBJP Se Wapas TMC ME Shamil Hona Chahte Hain Vidhayak , Magar...

BJP Se Wapas TMC ME Shamil Hona Chahte Hain Vidhayak , Magar Shaamil Hone Se Pehle Poochhe Jayenge Sawaal

BJP Se Wapas TMC ME Shamil Hona Chahte Hain Vidhayak , kya bjp ke vidhayak bhajpa me shamil honge , bjp vidhayakon ne chhodi bjp party , bjp ke vidhayakon ne tmc me ki wapasi, mla returns in tmc

भाजपा और टीएमसी की बंगाल चुनाव में ज़बरदस्त टक्कर देखने को मिली थी। दोनों ही पार्टियों ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था। चुनाव के समय जहाँ टीएमसी के नेता ममता बनर्जी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे तो वहीँ अब बीजेपी संग ऐसा हो रहा है , BJP के एक, दो नहीं बल्कि 33 विधायक ऐसे हैं, जो दोबारा सत्तासीन हो चुकी तृणमूल कांग्रेस (TMC) में जाना चाहते हैं। चुनाव से पूर्व TMC से भी 33 विधायक ऐसे थे, जिन्होंने अपनी पार्टी छोड़ BJP का दामन थामा था। BJP Se Wapas TMC ME Shamil

इनमें से 13 को पार्टी ने टिकट भी दिया था। दावा किया गया है की 33 विधायक तो TMC के संपर्क में हैं ही, इतना ही नहीं बल्कि बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु भी टीएमसी में शामिल होना चाहते हैं।

हालांकि, भाजपा प्रवक्ता शमिक भट्टाचार्य ने इसे सिर्फ एक अफवाह करार देते हुए कहा कि जो लोग मुझे 33 का आंकड़ा दे रहे हैं, मैं उन लोगों को 72 की संख्या बता रहा हूं, क्योंकि यह दावा गलत है। सुभ्रांशु के BJP में जाने की चर्चाों ने ज़ोर तब पकड़ा जब ,सुभ्रांशु ने अपनी एक पोस्ट के माध्यम से केंद्र सरकार को ही सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया था।

सुभ्रांशु ने फेसबुक पर लिखा था कि जनता द्वारा चुनी गई मोदी सरकार की आलोचना करने के बजाय आत्मनिरीक्षण करना बेहतर है। हालांकि भट्टाचार्य का कहना है कि सुभ्रांशु ने आवेश में आकर यह पोस्ट लिखी थी। बता दे , सुभ्रांशु रॉय को भाजपा ने बीजपुर से टिकट दिया था, लेकिन वे वहां जीत नहीं सके।

टीएमसी जल्दबाजी में नहीं है विधायकों को रुकने का कहा
BJP Se Wapas TMC ME Shamil

चर्चा कुछ ऐसी है कि टीएमसी भाजपा के विधायकों को एकबार पार्टी में शामिल करने के मामले में जल्दबाजी नहीं करना चाहती थोड़ा रुक कर इस पर फैसला लेगी। टीएमसी सांसद शुखेंदु शेखर राय ने कहा कि इस मामले पर शनिवार को दोपहर 3 बजे पार्टी ऑफिस में बैठक बुलाई गयी है।

आगे उन्होंने ने कहा की अब किसी को भी शामिल करने से पहले कई सवालों के जवाब ढूंढे जाएंगे और जवान मिलने के बाद ही पार्टी इस बात का निर्णय लेगी कि किसी को शामिल करना है या नहीं। राय ने कहा- सांसदों-विधायकों में से कई के नाम अभी सामने नहीं आए हैं, जबकि वे भी टीएमसी ज्वाइन करना चाहते है।

Written By : Sheetal Srivastava

यह भी पढ़ें

Policy Ke Liye Users Par Dabav Bana Rahi Company-Kendra Sarkar , Kaha Ye Kanoon Ke Khilaf Hai

Ab Lagatar Dheema Pad Raha Corona Ka Qaher , Ab Active Cases Me Aai Kami

6 Rajyon Ke Chunav Aur Bangaal Hinsa Ke Mudde Ko Lekar RSS Ki Baithak

Kya Hai Intermediate KE Results Ka Pttern , PM Modi Kya Bole Meeting Me

Moderna Pfizer Par Karam To Hum Par Sitam Kyun-Adar Poonawalla , Kaha Hum Par Bhi Rahem Kare Sarkar

Corona Vaccine Se 9 Log Bane Arabpati , Jaaniye Kitni Kari Vaccine Se Kamai

Gautan Gambhir Ke Foundation Par Dawa Jamakhori Ke Arop Me Action Ki Tayyari

Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi Modi Sarkar , Company Ko Kiya Gaya 1500 Karod Ka Advance Payment , Jaaniye Kya Hai Company Ka Naam

Gautan Gambhir Ke Foundation Par Dawa Jamakhori Ke Arop Me Action Ki Tayyari

Corona Vaccine Ki 30 Karod Dose Kharidegi Modi Sarkar , Company Ko Kiya Gaya 1500 Karod Ka Advance Payment , Jaaniye Kya Hai Company Ka Naam

Google

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments