बहराइच : संतोष शुक्ला : पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी जनपद बहराइच द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध कच्ची शराब के बनाने व बेचने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) अशोक कुमार व क्षेत्राधिकारी नानपारा जंग बहादुर यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 28.04.2022 को उ0नि0 राजनाराय़ण त्रिपाठी मय हमराह का0 राहुल सिंह , का0 जितेन्द्र कुमार , का0 अपूर्व यादव के देखभाल क्षेत्र , रोकथाम अपराध व अवैध शराब बेचने व बनाने व तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान के क्रम मे खान पुलिया के पास से समय 23.30 बजे 10 ली0 अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त मुरली निषाद पुत्र इतवारी निषाद निवासी बालापुर अडगोडवा थाना रुपईडीहा बहराइच को गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 133/2022 धारा 60 उत्तर प्रदेश शुल्क आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1- मुरली निषाद पुत्र इतवारी निषाद निवासी बालापुर अडगोडवा थाना रुपईडीहा बहराइच
गिरफ्तारी करने वाली टीम का नाम
Read More : प्रयागराज पुलिस लोगों को दिया देशभक्ति और ईमानदारी का संदेश
पुलिस बल का विवरण
1. उ0नि0 राजनारायण त्रिपाठी थाना रुपईडीहा बहराइच ।
2. का0 राहुल सिंह थाना रुपईडीहा बहराइच ।
3. का0 जितेन्द्र कुमार थाना रुपईडीहा बहराइच ।
4. का0 अपूर्व यादव थाना रुपईडीहा बहराइच ।
अभियान चला कर पुलिस कर रही कार्रवाई
आबकारी विभाग को इस अवैध गोरखधंधे पर अंकुश लगाने का जिम्मा मिला है। अपराध को रोकने का प्रयास जिले की पुलिस कर रही है। इसी क्रम में पुलिस प्रतिदिन अभियान चलाकर कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई कर रही है।
डिब्बे में थी शराब
सिरसिया थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह अपने अन्य सिपाहियों के साथ क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति 10 लीटर अवैध कच्ची शराब से भरा डिब्बा लेकर जा रहा है। सूचना मिलते ही थाना सिरसिया प्रभारी कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय के पास पहुंचे। उन्होंने शराब का डिब्बा लिए जा रहे व्यक्ति को रोका।