Twitter Ne American Law Ka Liya Sahara , Twitter ne kanoon mantri ka account kiya band , twitter ne ravi shankar prasad ka account kiya block , ravi shankar twitter account banned
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के कथित तौर पर कॉपीराइट उल्लंघन के मामले में ब्लॉक किए गए ट्विटर अकाउंट पर काफी हंगामा मचा हुआ है।आपको बता दें कि ट्विटर ने अमेरिका के डीएमसीए कानून के तहत केंद्रीय मंत्री का अकाउंट ब्लॉक कर दिया था जिसको घंटे भर बाद ही अनब्लॉक भी कर दिया था।बताया जा रहा है कि ट्विटर ने यह कदम कॉपीराइट रिक्वेस्ट पर नजर रखने वाली वेबसाइट ल्यूपिन के हस्तक्षेप पर उठाया था।
कहा जाता है कि रविशंकर प्रसाद ने यह ट्वीट 2017 में विजय दिवस पर किया था।इसमें रविशंकर प्रसाद ने विजय दिवस की बधाई देते हुए संगीतकार एआर रहमान के गीत ‘मां तुझे सलाम’ का वीडियो पोस्ट किया था।आपको बता दें कि अकाउंट के लॉक-अनलॉक होने की जानकारी खुद प्रसाद ने ट्विटर समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देते हुए बताया कि ‘यह साफ है कि ट्विटर की मनमानी पर मेरे बयानों खासतौर पर टीवी चैनलों पर मेरे इंटरव्यूज की क्लिप्स शेयर करने से ट्विटर तिलमिला गया है।
बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि अब यह भी साफ है कि ट्विटर इंटरमीडियरी गाइडलाइंस का पालन करने से इनकार क्यों कर रहा है, क्योंकि अगर ट्विटर इसका पालन करता है, तो वह किसी के भी अकाउंट तक एक्सेस से मनमाने तरीके से इनकार नहीं कर पाएगा और यह उनके एजेंडे के मुताबिक नहीं है।
जानिए क्या है पूरा मामला
किस पोस्ट की ट्विटर ने की कार्यवाई ?जानिए
गौरतलब है कि नए IT नियमों को लेकर पिछले काफी समय से ट्विटर और भारत सरकार में विवाद चल रहा है और इसी पर रविशंकर प्रसाद ने 23 और 24 जून को न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू की क्लिप्स पोस्ट की थी।जिसमे प्रसाद ने प्रसाद कह रहे थे कि मुद्दा भारत सरकार और ट्विटर के बीच नहीं है।मुद्दा भाजपा और ट्विटर के बीच भी नहीं है।
मुद्दा तो ट्विटर और उसके यूजर्स का है, जिन्हें सोशल मीडिया का दुरुपयोग रोकने के लिए फोरम की जरूरत है।आइये अब जानते हैं ट्विटर ने इस पर क्या कहा ?बता दें कि माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ने प्रसाद को भेजे मैसेज में कहा है कि उनका अकाउंट लॉक हो गया है क्योंकि अमेरिका के डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत किसी यूजर ने उनकी पोस्ट पर नोटिस दिया है।
इस कानून के तहत कॉपीराइट ऑनर ट्विटर को सूचना दे सकते हैं कि यूजर ने कॉपीराइट कानून का उल्लंघन किया है।वैध नोटिस मिलने पर ट्विटर उस पोस्ट को हटा सकता है।अगर कोई यूजर बार-बार ऐसा करता है तो उसका अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा तथा अकाउंट को अनलॉक करने के लिए ट्विटर की कॉपीराइट पॉलिसी का रिव्यू करें।
प्रसाद का अकाउंट खोलते समय प्रसाद को क्या चेतावनी दी गई थी ?जानिए
बता दें कि ट्विटर ने कहा कि अगर और भी नोटिस मिलते हैं तो फिर अकाउंट लॉक किया जा सकता है। इससे बचने के लिए कॉपीराइट पॉलिसी का उल्लंघन करने वाले कंटेंट को पोस्ट न करें।अगर ऐसा कोई कंटेंट पोस्ट किया है जिसे पोस्ट करने के लिए आप अधिकृत नहीं है तो उसे हटा लीजिए।
ट्विटर और सरकार में क्या है टकराव की वजह है?
गौरतलब है कि नए आईटी नियम के मामले में पिछले हफ्ते IT मिनिस्ट्री से जुड़ी संसदीय समिति के सामने ट्विटर के प्रतिनिधियों की पेशी हुई थी।इस समिति ने कंपनी के अधिकारियों से पूछा कि क्या आप देश के कानून का पालन करते हैं?तो इसी पर ट्विटर के प्रतिनिधियों ने कहा- हम अपनी पॉलिसी को फॉलो करते हैं, जो देश के कानून के अनुसार है।उसके बाद इस दलील पर समिति ने आपत्ति जताते हुए कंपनी से कहा कि हमारे यहां देश का कानून सबसे बड़ा है, आपकी पॉलिसी नहीं।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Sarkar Ne Krishi Mantri Ko Bana Rakha Hai Pinjre Ka Tota – Rakesh Tikait , Warna Ho Sakta Hai Faisla
Desh Me Lagatar Doosre Din Lagaye Gaye 60 Lakh Teeke , 4 Din Me Lage 2.70 Karod Teeke
Swadeshi Aircraft Shamil Hone Se Samudra Me Badhegi Bharat Ki Taqat , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India