Homeजॉबनौकरीपेशा लोगों को सरकार का तोहफा , PF पर बढ़ाया ब्याज़ दर

नौकरीपेशा लोगों को सरकार का तोहफा , PF पर बढ़ाया ब्याज़ दर

केंद्र सरकार ने कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) खाताधारकों को तोहफा दिया है | कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने वित्‍तवर्ष 2022-23 के लिए  PF खाते के ब्याज़ दर में वृद्धि की है | पीएफ खाताधारकों (PF Account Holder) को पिछले साल के मुकाबले 0.05 फीसदी ज्‍यादा ब्‍याज देना होगा। पहले पीएफ खाते के लिए ब्याज दर 8.10 फीसदी था , जो अब बढ़कर 8.15 फीसदी हो गया है।

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार बोर्ड ने इसी साल मार्च में ब्याज दर को 8.15 फीसदी करने का प्रस्ताव दिया था | इस प्रस्ताव को स्‍वीकार करते हुए सरकार ने भी एक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | बता दें , ब्याज दर को वित्त मंत्रालय नोटिफाई करता है और इसके बाद EPFO मेंबर्स के खाते में जमा किया जाता है | प्रस्ताव स्वीकार होने के बाद सभी क्षेत्रीय कार्यालयों ने ब्‍याज क्रेडिट करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है|

पिछले साल घटा था ब्‍याज

कर्मचारी भविष्‍य निधि संगठन (EPFO) ने मार्च, 2022 में पीएफ पर ब्‍याज दर को सीधे 0.40 फीसदी घटा दिया था | यह 4 दशक में सबसे कम ब्‍याज रहा था | वित्‍तमंत्रालय ने पीएफ खाते पर ब्‍याज 8.50 से घटाकर सीधे 8.10 फीसदी कर दिया था | हालांकि, अब इसे दोबारा बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है | सरकार ने भी इस बार ब्‍याज बढ़ाने की सिफारिश को मान लिया है. इसका मतलब है कि इस साल पीएफ खाते में आने वाला ब्‍याज पिछले साल से ज्‍यादा रहेगा |

Read More :लखनऊ के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version