यूपी के लखनऊ से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां के हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इस बात की जानकारी हजरतगंज एसीपी अरविंद कुमार वर्मा ने दी है। उन्होंने बताया, ‘पुलिस कंट्रोल रूम को बीती रात हजरतगंज मेट्रो स्टेशन को उड़ाने की कॉल आई। फोन करने वाले ने अपना नाम रमेश शुक्ला बताया और कहा कि स्टेशन को उड़ाने की योजना बनाई गई है और इसके पीछे बांदा निवासी दिनेश कुमार नाम का व्यक्ति है। पूरे मेट्रो स्टेशन की तलाशी ली गई, लेकिन देर रात तक कोई बम नहीं मिला। जांच चल रही है।’
पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट
पुलिस को जैसे ही मेट्रो स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली, वैसे ही पुलिस महकमा पूरी तरह अलर्ट हो गया, लेकिन फोन पर बम की जानकारी देने वाले शख्स ने अपना फोन ही बंद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने मेट्रो स्टेशन का चप्पा चप्पा छान मारा। बम निरोधक दस्ते मेट्रो स्टेशनों पर तैनात किए गए और डॉग स्क्वाड सहित भारी फोर्स मेट्रो स्टेशनों पर मौजूद रही। दरअसल धमकी देने वाले ने कहा था कि स्टेशन पर बम है, जो रात 11.40 बजे फट जाएगा। हालांकि देर रात तक ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई बम बरामद नहीं हुआ।
Lucknow, Uttar Pradesh | The police control room received a call to blow up the Hazratganj metro station last night. The caller told his name as Ramesh Shukla and said that a plan has been made to blow up the station and a person named Dinesh Kumar, a resident of Banda, is behind…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 8, 2023
read more : बारिश से पानी-पानी हुई राजधानी दिल्ली, सड़कें बन गई नदियां