Desh Me Lagatar Doosre Din Lagaye Gaye 60 Lakh Teeke , 4 Din Me Lage 2.70 Karod Teeke , coronavirus vaccination in india , vaccination record in india , bhaart me teeke lagane ka record , india me corona vaccination ka record
देश में कोरोना मामलों में लगातार कमी आ रही है लेकिन संकट अभी थमा नहीं है।बता दें कि देश में लगातार दूसरे दिन 60 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है।वहीँ cowin.gov.in पर गुरुवार रात को 12 बजे तक 60.36 लाख लोगों के वैक्सीनेशन का डेटा भी फीड किया गया है।
बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों का वक्सीनशन हुआ
आपको कि 21 जून से शुरू हुई मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के तहत बीते 4 दिन में 2.70 करोड़ लोगों का वक्सीनशन हुआ है।गौरतलब है कि 21 जून को रिकॉर्ड 90.86 लाख और 22 जून को 54.22 लाख तथा 23 जून को 64.83 लाख डोज लगाए गए थे।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को सबसे ज्यादा 8.51 लाख डोज लगे
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को सबसे ज्यादा 8.51 लाख डोज उत्तर प्रदेश में लगाए गए है और इससे पहले 22 जून को भी यहां 8 लाख से ज्यादा लोगों का वक्सीनशन हुआ था।बता दें कि मध्य प्रदेश 7.44 लाख डोज के साथ दूसरे नंबर पर रहा।मध्य प्रदेश में बीते 4 दिन में 33 लाख से ज्यादा टीके लगाए गए हैं। और इनमें भी आधे से ज्यादा 17 लाख डोज 21 जून को लगाए गए थे।
दिल्ली में सिर्फ 1.57 लाख लोगों को लगाई गई वैक्सीन
राजधानी दिल्ली में सिर्फ 1.57 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इसके आलावा गुजरात और महाराष्ट्र में 4-4 लाख से ज्यादा डोज लगाए गए हैं।बता दें कि 3 लाख से ज्यादा टीके वाले राज्यों में कर्नाटक, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।
4 दिन में ऑस्ट्रेलिया की पूरी आबादी के ज्यादा वैक्सीनेशन
आपको बता दें कि भारत ने पिछले 4 दिन में जितने लोगों का टीकाकरण कराया गया है, उससे कई ज्यादा आबादी दुनिया में सिर्फ 50 देशों में है।185 देशों की आबादी इससे कम है। गौरतलब है कि भारत इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और नॉर्थ कोरिया से ज्यादा आबादी को वैक्सीनेट कर चुका है।बता दें कि नॉर्थ कोरिया की आबादी 2.57 करोड़ और ऑस्ट्रेलिया की आबादी 2.54 करोड़ है।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India
Hum Paak Ki Nahi Watan Ki Baat Karte Hain- Farooq Abdullah, Mehbooba Mufti Ke Bayan Se Kiya Kinara
Twitter Ke MD Aaj Thane Me Honge Pesh , Ghaziabad Me Buzurg Se Maarpeet Ka Hai Maamla
Bharat Biotech Ki Aaj WHO Ke Sath Baithak , Covaxin Ko Manyta Dene Par Ho Sakta Hai Faisla