Bharat Biotech Ki Aaj WHO Ke Sath Baithak , Covaxin Ko Manyta Dene Par Ho Sakta Hai Faisla , bharat biotech ki WHO ke sath baithak , who meeting for bharatbiotech , bharat biotech ki covaxin ke liye who ke sath meeting
भारत की स्वदेशी वैक्सीन निर्माता कंपनी भारत बायोटेक के टीके के तीसरे चरण के ट्रायल को लेकर काफी सवाल खड़े किए गए थे लेकिन अब Covaxin को मान्यता दिए जाने के मैटर पर आज डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) के संग भारत बायोटेक की Covaxin को लेकर बैठक होगी। इस बैठक में स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन Covaxin के आपातकालीन इस्तेमाल की मंज़ूरी देने पर विचार विमर्श किया जाएगा।
77.8 फीसदी असरदार है कोवैक्सीन
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल का डाटा डीसीजीआई को सौंप दिया था जिसके बाद ये बात सामने आए की कोवाक्सिन 77.8 फीसदी असरदार है।
जिसके पश्च्यात आज डब्ल्यूएचओ के साथ भरता बायोटेक की बैठक आयोजित की जाएगी और इसका इस वैक्सीन के उपयोग सूचि के लिए मूल्यांकन किया जाएगा। डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) से मान्यता मिल जाने पर इस वैक्सीन को लेने वाले लोगों को विदेश यात्रा करने की इज़्ज़त मिल सकेगी।
इसके साथ ही इस वैक्सीन के निर्यात का भी रास्ता खुलेगा। इस वैक्सीन को भारत बायोटेक ने आइसीएमआर (Indian Council of Medical Research ) के साथ मिलकर निर्मित किया है। यह देश में बनी पहली स्वदेशी वैक्सीन है।
भारत बायोटेक पर वैक्सीन को लेकर उठे थे सवाल
भारत में अभी कोरोना संक्रमण के खिलाफ तीन वैक्सीनों का इस्तेमाल हो रहा है और इसमें भारत बायोटेक की कोवैक्सीन भी एक है।हालाँकि,इस वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के रिजल्ट्स पेश न किये जाने पर भारत बायोटेक को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा था। भारत की दूसरी स्वदेशी वैक्सीन सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया की वैक्सीन कोविशील्ड है ,इन दोनों वैक्सीन्स के दम पर ही भारत में टीकाकरण शुरू किया गया था। इसको आक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और एस्ट्राजेनेका द्वारा निर्मित, जिसका उत्पादन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया कर रहा है। इसके अलावा भारत में विदेशी वैक्सीन रूस की स्पुतनिक-वी वैक्सीन भी लगाई जा रही है।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने फेज-3 को दी थी मंजूरी
भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन को लेकर जारी किए गए तीसरे चरण के ट्रायल के डाटा के बाद डीसीजीआई की बैठक हुई जिसमें यह बात सामने आई कि यह वैक्सीन 77.8 फीसदी तक असरदार है।
मंगलवार यानि कल सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी ने कोवाक्सिन टिके के फेज 3 के ट्रायल के डेटा को मंजूरी दे दी। भारत बायोटेक की तरफ से केंद्र सरकार की कमेटी को यह रिपोर्ट सौंपी गई है। एसइसी की मंजूरी के बाद इस डेटा को अब डब्ल्यूएचओ (World Health Organization) को भी भेजा जा सकेगा।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Ram Mandir Ki Farzi Website Banakar Logon Se Thage 1 Karod Rupaye
Jaaniye Bharat Me Kab Aa Sakti Hai Corona Ki Teesri Laher , Aur Kitni Ghatak Ho Sakti Hai Ye Laher
Modi Ke Muqable Kaun , Jaaniye Prashant Kishore Ne Kya Kaha Apne Bayan Me
In Karano Se Simti Bhartiya Team Ki Paari , Janiye Kya Hai Mukhya Karan