Ram Mandir Ki Farzi Website Banakar Logon Se Thage 1 Karod Rupaye , ram mandir ke naam par loote 1 karod rupaye , ram mandir trust ki farzi site banakar 1 crore ki thhagi ki , ram mandir trust ke naam par 1 karod ki thhagi ki
साइबर टीम द्वारा एक ऐसे गैंग का खुलासा किया गया है जो रामजन्म भूमि ट्रस्ट अयोध्या के नाम पर फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का करने का काम कर रहे थे। ये लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से चंदे की मांग करते थे। इन लोगों द्वारा अब तक करीब 1 करोड़ रुपये की ठगी की जा चुकी है।
21 जून को अशोक नगर के पास नोएडा-दिल्ली बॉर्डर से 5 लोगों को अरेस्ट किया गया है। ये पांचों आरोपी आशीष गुप्ता, नवीन कुमार, सुमित कुमार, अमित झा तथा सूरज गुप्ता न्यू अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले है । अरेस्ट किये गए आरोपियों के पास 5 मोबाइल, लैपटॉप, दो सिम कार्ड, पचास आधार कार्ड व दो थंब इंप्रेशन मशीन प्राप्त हुए हैं।
पुलिस के अनुसार इन पांचों आरोपियों द्वारा रामजन्म भूमि ट्रस्ट के नाम से फर्जी वेबसाइट बना कर लोगों से चंदे के नाम पर पैसे की मांग की जा रही थी। इस केस में मंदिर ट्रस्ट की ओर से रामजन्म भूमि थाना, अयोध्या में आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी।
जाँच पड़ताल के बाद साइबर क्राइम, सेक्टर-36 नोएडा पुलिस की टीम ने 5 लोगों को अरेस्ट कर लिया। वहीं पूछताछ में इन आरोपियों ने बताया कि इन लोगों ने अब तक पांच सौ से ज्यादा लोगों को चंदे के नाम पर ठगा है तथा लगभग 1 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा किया है। पुलिस द्वारा आरोपियों के बैंक अकाउंट का पता लगाया जा रहा है तथा फर्जीवाड़े के पैसों को कहां खर्च किया गया , इस बात की जानकारी जुटा रहे है।
इन आरोपियों को सेक्टर-36, नोएडा स्थित साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय की टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया। इंस्पेक्टर विनोद पांडेय ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले ही इस केस में कुछ सबूत मिले थे। जिसके बाद पुलिस की टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए इस केश का पर्दाफाश किया गया।
2 माह पूर्व बनाई थी फेक वेबसाइट
पुलिस द्वारा की गयी पूछताछ में पता चला कि इन लोगों ने 2 महीने पहले श्री रामजन्म भूमि क्षेत्र नामक फर्जी वेबसाइट बनाई थी। जिसपर पर जाकर कोई भी व्यक्ति भी अपनी इच्छा से दान कर सकता था। इस वेबसाइट पर पैसे जमा करने के 3 ऑप्शन दिए गए थे। जिसमें लोग या तो पेटीएम से पैसे ट्रांसफर कर सकते थे या फिर HDFC तथा SBI के खाते में पैसे डाल सकते थे।
गैंग का लीडर करता था वेबसाइट डिजाइन
साइबर क्राइम थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार पांडेय ने जानकारी दी कि अरेस्टेड आशीष गुप्ता इस गैंग का लीडर है। जो नोएडा स्थित मदरसन कंपनी में कार्य करता था। BA पास आशीष को टेक्नोलॉजी की अच्छी नॉलेज है तथा वह कंपनियों की वेबसाइट बनाता था। इसी के चलते उसकी मुलाकात अरेस्ट किए गए दूसरे आरोपियों से हुई थी। जिसके पश्चात उसने रामजन्म भूमि मंदिर ट्रस्ट की फेक वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने की साजिश रच डाली थी।
यह भी पढ़ें
In Karano Se Simti Bhartiya Team Ki Paari , Janiye Kya Hai Mukhya Karan
Jammu Kashmir Me Suraksha Balon Ne Maar Giraye 3 Aatanki , Jaaniye Kya Hai Poori Khabar
Aaj Mili Rahat , Nahi Badhein Petrol Diesel Ke Daam , Aapke Shaher Me Kya Daam Jaaniye
Chirag Paswan Nikalenge Aashirwad Yatra , Ramvilas Paswan Ko Bharat Rantna Dene Ki Kar Rahe Maang
Dubai Ne Yatra Pratibandh Me Di Dheel , Bharat Samet Anya Desh Kar Sakenge Safar