Delhi NCR Dharm Parivartan Mamla : ATS Ko Mile Suboot ISI Ka Irada Inko Aatankwadi Sangathan Me Shamil Karna Tha , delhi ka dharm parivartan mamla , delhi ncr ke noida me dharam parivartan mamla
मूक-बधिर छात्रों का धर्म परिवर्तन कराने के पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का इरादा इनको आतंकवादी संगठनों में सम्मिलित करने का था। इसकी योजना के आधार पर आतंकी शिविरों में ट्रेनिंग देने की प्लानिंग की जा रही थी। ATS को इससे रिलेटेड सबूत प्राप्त हुए है।
ISI के शह पर ही अनेको आतंकी संगठनों द्वारा धर्म परिवर्तन सिंडीकेट के लोगों की काफी सहायता की तथा ज्यादा से ज्यादा धर्म परिवर्तन करवाने को कहा था। अरेस्ट मौलाना उमर गौतम को इसका मुख्य बनाया गया था। योजना के आधार पर मूक-बधिरों को इस्लाम कबूल करवाकर उनको कट्टरपंथी बनाना था। जिसके पश्चात आतंकी संगठनों में भेज देना था। नोएडा डेफ सोसायटी के कई छात्रों के धर्म परिवर्तन की बात साफ हुई है, परंतु दिल्ली-NCR के छह से ज्यादा मूक-बधिर विद्यालय तथा ट्रेनिंग संस्थान इस सिंडीकेट के प्रथम चरण में निशाने पर थे।
इन सारे पहलुओं की जांच ATS की टीमें कर रही हैं। वहीं, अरेस्ट हुए दोनों आरोपी UP ATS के रिमांड पर हैं। उनसे पूछताछ करने के बाद अनेक जगहों की तस्दीक की गई है। यूपी ATS इस केस में नोएडा भी आ सकती है तथा कुछ जगहों से जानकारी प्राप्त कर सकती है। 24 जून को ATS के NCR के अलग-अलग शहरों में तलाशी लेने और पूछताछ करने की बात सामने आई है।
पिछले कर्मचारियों पर ATS का फोकस
ATS सूत्रों के मुताबिक मूक-बधिरों के धर्म परिवर्तन केस में कुछ चीजें तभी साफ होंगी जब नोएडा डेफ सोसायटी स्कूल के संदिग्ध पूर्व अध्यापक तथा कर्मचारियों से पूछताछ होगी। पिछले कर्मचारी व शिक्षक तक ATS पहुंचेगी तो कई आश्चर्यचकित करने वाले तथ्य सामने आ सकते है। बुधवार तथा बृहस्पतिवार को भी ATS की टीमें पूर्व शिक्षक तथा कर्मचारी के लिए अनेक जगहों पर दबिश दे रही हैं।
नोएडा डेफ सोसायटी से 16 हजार को मिला रोजगार प्रशिक्षण
नोएडा डेफ सोसाइटी की संचालिका रूमा रोका के मुताबिक सोसाइटी का संचालन 2005 से हो रहा है तथा 2 बेडरूम के फ्लैट से इसका प्रारम्भ हुआ था। सोलह सालों के दौरान पूरे देश के 16,000 से ज्यादा मूक-बधिर छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण तथा ट्रेनिंग दी गई है। सैकड़ों की संख्या में मूक-बधिर छात्र-छात्राएं मल्टीनेशनल कंपनियों से लेकर बड़े औद्योगिक घरानों में कार्यरत हैं। हम बिना किसी स्वार्थ के इनको आगे बढ़ाने में जुटे हुए हैं, परंतु कई लोगों के कारनामों से आश्चर्यचकित हैं तथा उन लोगों कि गलत भावना की वजह से ये सब देखना पड़ रहा है। हम देश के मूक-बधिर लोगों को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रहे हैं।
रुमा रोका कर रही ATS का सहयोग
रूमा रोका ने 24 जून की दोपहर को कहा कि वह लखनऊ में ATS के साथ हैं। ATS को वह जांच में मदद कर रही हैं तथा जो भी कागजात व अन्य चीजें मांगी जा रही हैं, उनको उपलब्ध करवा रही हैं। उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 16,000 से ज्यादा बच्चों का डाटा हमारे पास है। इसको मिलाने में वक़्त लग रहा है। मैं खुद ही इस मामले को जानकर हैरान तथा परेशान हूं। पूर्ण रूप से ATS की जांच के साथ हूं तथा जांच के बाद सारा सच सामने आ जाएगा।
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
In Karano Se Bharat Haara WTC Test Match , Detail Me Samajhiye Kyun Haari Team India
Hum Paak Ki Nahi Watan Ki Baat Karte Hain- Farooq Abdullah, Mehbooba Mufti Ke Bayan Se Kiya Kinara
Twitter Ke MD Aaj Thane Me Honge Pesh , Ghaziabad Me Buzurg Se Maarpeet Ka Hai Maamla
Bharat Biotech Ki Aaj WHO Ke Sath Baithak , Covaxin Ko Manyta Dene Par Ho Sakta Hai Faisla