Rajasthan Me Bhi Laga Lockdown , Corona Sankraman Ko Dekhyte Hue Liya Gaya Faisla , lockdown in rajasthan , rajisthan me laga lockdown , kya rajisthan me bhi lockdown , kya rajisthan me lagega lockdown
कोविड-19 संक्रमण का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पाबंदियों का सिलसिला भी जारी है, इसी कड़ी में राजस्थान सरकार ने बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा राज्य में की है। जिसके तहत 10 मई की सुबह 5:00 से 14 मई की सुबह 5:00 बजे तक कड़ी पाबंदियां लागू रहेंगी।
उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लगे लॉकडाउन के बाद अब राजस्थान में भी लॉक डाउन की घोषणा कर दी गई है। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। ऐसे में जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी। लॉकडाउन लगने के साथ ही विवाह समारोह 31 मई 2021 के बाद ही आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान सभी प्रकार के धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। विवाह घर पर ही या मैरिज कोर्ट के रूप में करने की अनुमति होगी ,जिसमें केवल 11 लोग ही शामिल हो सकेंगे। विवाह में बैंड बाजे, हलवाई , तंबू या किसी भी प्रकार के अन्य व्यक्ति को सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
rt-pcr नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखाना होगा अनिवार्य
राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों को 72 घंटे के भीतर करवाई गई rt-pcr नेगेटिव जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
यदि कोई यात्री नेगेटिव जांच प्रस्तुत नहीं करता है, तो उसे 15 दिन के लिए पृथक वास में रखा जाएगा।
श्रमिकों के पलायन को रोकने के लिए उद्योगों एवं निर्माण से संबंधित कार्यों में कार्य करने की अनुमति दी गई है। श्रमिकों के आवागमन में असुविधा ना हो इसके लिए इन इकाइयों द्वारा पहचान पत्र जारी किया जाएगा।
आपातकालीन सेवाओं को अनुमति रहेगी
चिकित्सा सेवाओं के अतिरिक्त सभी प्रकार के निजी एवं सरकारी परिवहन के साधन जैसे- जीप ,बस आदि पर पूरी तरह से रोक रहेगी । बारात के आवागमन के लिए ऑटो, बस, ट्रैक्टर, टेम्पो, जीप आदि को अनुमति नहीं दी जाएगी ।
मंत्रिमंडल द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार अन्तरराज्यीय एवं राज्य के भीतर माल का परिवहन करने वाले भारी वाहनों को आने – जाने की अनुमति रहेगी।
राज्य में आपातकालीन एवं अनुमत श्रेणियों को छोड़कर एक जिले से दूसरे जिले,शहर से गांव, एक शहर से दूसरे शहर, गांव से शहर समेत सभी प्रकार के आवागमन पर पूर्ण तरह से पाबंदी रहेगी ।
ऑक्सीजन की मात्रा का जताई गई गहरी चिंता
आयोजित की गयी बैठक में प्रदेश में ऑक्सीजन के ‘अपर्याप्त आवंटन’ पर गहरी चिंता जताई गई। बैठक में मंत्रिमंडल ने कहा राजस्थान में कोरोना संक्रमितों मामले काफी ज़्यादा है ऐसे में केंद्र सरकार द्वारा आवंटन की गयी राहत सामग्री पर्याप्त नहीं है।
बैठक में चर्चा करते हुए मंत्रियों द्वारा कहा गया केंद्र सरकार राज्य की आवश्यकता के अनुसार जल्द-से-जल्द ऑक्सीजन का आवंटन बढ़ाए।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Oxygen Samasya Par Kendra Ko Court Ne Di 20 Ghante Ki Mohlat
Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Rozana Ban Rahe Naye Record
Bangaal Me Mamta Ka Khela , Policekarmiyon Ka Kar Rahin Tabadla
UP Ki Yogi Sarkar Ilaj Me Nakam , Pradesh Me Lagatar Ho Rahin Mautein
Kanpur Me Ventilator Na Milne Se 110 Logon Ki Maut , Bani Hui Swasthya Seva Ki Killat
Rupaidiha Ke Buddhijeeviyon Ne Ki Baithak , Kasbe Me Ashanti Failne Wale Arajak Tatvon Ki Ninda Ki
Antibody Cocktail Harayega Corona Ko , Bharat Me Mili Manzoori
M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani