UP Ki Yogi Sarkar Ilaj Me Nakam , Pradesh Me Lagatar Ho Rahin Mautein , up me ho rahi corona se mautein , uttar pradesh me corona virus ho rahi mautein , up me sarkar bwparwah uttar pradesh me ja arahi corona marijon ki jaan , covid 19 patients are dying in up
दिल्ली महाराष्ट्र समेत अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना अपना प्रचंड रूप दिखाता नजर आ रहा है जिसके चलते राज्य में प्रतिदिन संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं मौत के आंकड़े भी प्रतिदिन बढ़ रहे हैं जिसके चलते ही उत्तर प्रदेश के कानपुर से बदहाल सिस्टम की खबर सामने आई है जिसने सभी को सरकार पर भरोसा करने से पहले 2 बार सोचने पर मजबूर कर दिया है। UP Ki Yogi Sarkar
उत्तर प्रदेश के कानपुर में प्रशासन की बड़ी लापरवाही से 2 दिन के अंदर 110 कोरोना मरीजों की जान गई जिसका कारण सिर्फ वेंटिलेटर सुविधा ना मिल पाना है। कानपुर के हैलट हॉस्पिटल की प्रमुख अधीक्षक डॉ ज्योति सक्सेना ने अपनी लाचारी बयां करते हुए कहा कि अस्पताल में ना तो वेंटिलेटर है ना अक्सीजन और ना ही बेड इसी के साथ अस्पताल में डॉक्टर नर्स और अन्य मेडिकल स्टाफ की भी कमी हो गई है और इस समस्या के बारे में हम सरकार को भी बता चुके हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई भी एक्शन नहीं लिया गया है।
अस्पताल प्रशासन बार-बार सरकार को करा रहा अवगत।
UP Ki Yogi Sarkar
कानपुर का हैलट हॉस्पिटल गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज का एक हिस्सा है जहां पर 120 वेंटिलेटर है लेकिन उनमें से 34 वेंटिलेटर खराब पड़े हुए हैं जिस पर अस्पताल प्रशासन का कहना है कि वह इन सब की सूचना शासन को कई बार दे चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी तरफ से कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है साथ ही अस्पताल में सुविधाओं की कमी से लोगों की जानें जा रही है जिस पर मृतकों के परिजनों का आरोप है कि अगर सही समय पर वेंटिलेटर मिल जाता तो शायद उनके मरीज की जान नहीं जाती।
कानपुर में संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है जिसके चलते अब तक यहां पर 74000 से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ गए हैं जिनमें से 13000 मरीजों का इलाज चल रहा है और शहर के सारे अस्पताल फुल है मरीज अस्पतालों में भर्ती होने के लिए इधर उधर भटक रहे हैं और अगर उन्हें कहीं गलती से अस्पताल में बेड मिल भी जाता है तो ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी उन्हें सता रही है अगर सरकारी आंकड़ों पर अपनी नजर डालें तो उसके अनुसार जिले में अब तक 1274 लोगों की मौत हुई है लेकिन वहीं अगर शहर के श्मशान घाट और कब्रिस्तान ओं की हालत देखे तो वहां करीब प्रतिदिन 400 से 500 लोगों की चिंताएं जलाई जा रही हैं। UP Ki Yogi Sarkar
उत्तर प्रदेश के हालात बद से बदतर।
हालात यह है कि मरीज की हालत नाजुक होने पर भी स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है लोहिया संस्थान में बेड खाली होने के बाद भी एक महिला मरीज को वेंटीलेटर नहीं दिया गया और साथ ही परिवार जनों की कई मिनटों के बाद अस्पताल में करीब 1 घंटे देरी से महिला का इलाज शुरू किया जिस पर परिवार वालों का यह भी आरोप है कि डॉक्टरों ने जैसे ही महिला को इंजेक्शन लगाया उसके मुंह से झाग निकला और वही मौके पर महिला की मौत हो गई।
इस पर मृतक महिला के परिवार वालों का कहना है कि जब वह महिला को लोहिया अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने मरीज को आईसीयू में रखे जाने की बात कही लेकिन आईसीयू में वेंटिलेटर खाली ना होने की वजह से डॉक्टरों ने मरीज को भर्ती करने से मना कर दिया जिसके बाद जब परिवार वाले डॉक्टरों के सामने गिड़गिड़ा है मिन्नते की तब कहीं जाकर डॉक्टरों ने करीब 1 घंटे बाद महिला का इलाज शुरू किया।
साथ ही महिला के पति का आरोप है कि अस्पताल में निजी मेडिकल स्टोर से महंगे इंजेक्शन खरीदने को कहा और जब डॉक्टर ने महिला को इंजेक्शन लगाया तो उसके 5 मिनट बाद ही महिला के मुंह से झाग निकला और उसकी सांसें थम गई जिसके चलते पति ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। UP Ki Yogi Sarkar
उत्तर प्रदेश में प्रशासन की लापरवाही की कई खबरें सामने आ रही है जो इस संकट की घड़ी में लोगों को झकझोर के रख दे रही हैं ऐसे में जहां मरीज अपनी जानें गंवा रहे हैं तो वहीं प्रशासन अपनी आंखें बंद करके बैठा हुआ है जिसके चलते लोगों ने कहीं ना कहीं अब मदद की उम्मीद करना छोड़ दिया है।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
M.A. Ki Chhatra Bani Pradhan , Kya Boli Suniye Inhi Ki Zubani
Kangana Ranaut Twitter Account Suspend : Bangaal Hinsa Ke Mudde Par Kiya Tha Tweet
Bihar Me 15 Dinon Ka Total Lockdown , Corona Virus Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Online Padhai Me Ghatai Jaye Fees – Supreme Court , Parents Ko Mili Rahat
Bharat Me Corona Ka Aankda Pahuncha 2 Karod Ke Paar , Halaat Chinti Karne Wale