IPL Par Bhi Corona Ka Saya , IPL 2021 Hua Sthagit , ipl 2021 cancel , due to corna ipl 2021 canceled , indian premier league 2021 cancel , kya ipl 2021 cancel ho gaya hai , ipl 2021 ke matches kiye gaye band , ipl 2021 hua band
पूरे भारत में कोविड 19 संक्रमण का कहर अपने चरम पर पहुंच रहा है ऐसे में इस संक्रमण से भारत में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग छोटा नहीं रहा । आईपीएल पर भी संक्रमण का कहर मंडराने लगा है।
इंडियन प्रीमियर लीग को कोरोना महामारी के कारण बनी खतरनाक स्थिति के मद्देनज़र आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ये जानकारी देते हुए कहा इस सत्र के लिए आईपीएल (IPL) को सस्पेंड करने का निर्णय लिया गया है। IPL Par Bhi Corona Ka Saya
सितंबर में “हो सकता” है दोबारा आयोजन
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा, ‘हम देखेंगे क्या इस वर्ष आईपीएल (IPL) के आयोजन के लिए कोई उपयुक्त समय मिल सकता है। यह सितंबर में आयोजित किया जा सकता है परन्तु अभी यह केवल कयास होंगे। इस समय हालातों को देखते हुए हम IPL टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं।’
आईपीएल को निलंबित करने का लिया गया फैसला
IPL Par Bhi Corona Ka Saya
IPL लीग के चेयरमैन बृजेश पटेल ने पीटीआई से कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित करने का निर्णय लिया गया है। हम अगले उपलब्ध समय में इस IPL का आयोजन करने का प्रयास करेंगे , लेकिन इस महीने IPL का आयोजन ,असंभव है।
आपातकालीन बैठक में लिया गया फैसला
जारी किये गए बयान में कहा गया , ‘इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) संचालन परिषद और BCCI ने एक आपातकालीन बैठक में IPL 2021 को तुरंत प्रभाव से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने के फैसले का समर्थन किया है।’ IPL Par Bhi Corona Ka Saya
खिलाड़ियों की सुरक्षा से नहीं कर सकते समझौता – बीसीसीआई
बयान में कहा गया है, ‘BCCI खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में शामिल अन्य भागीदारों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता।’
IPL ने इसके साथ ही आगे कहा BCCI खिलाड़ियों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करे जाएंगे । IPL में आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड सहित कई अन्य देशों के खिलाड़ी शामिल हैं।
खेल के जरिए सकारात्मक लाना चाहते थे लेकिन टूर्नामेंट स्थगित करना आवश्यक है – बीसीसीआई
IPL Par Bhi Corona Ka Saya
IPL ने आगे मामले में जानकारी करते हुए कहा यह मुश्किल घड़ी है। खासतौर पर दूसरी लहर से भारत ग्रस्त है और हमने खेल के ज़रिये कुछ सकारात्मकता और खुशी लाने का प्रयास किया लेकिन अब टूर्नामेंट को निलंबित करना आव्यशक हो गया है।
बायो बबल के बाद भी खिलाड़ियों को खतरा
बायो बबल में रहने के बाद भी संक्रमण का खतरा खिलाड़ियों पर बना हुआ है , जिसके पश्च्यात IPL को मंगलवार को अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित कर दिया गया है । कई टीम के खिलाड़ियों और सदस्यों के लगातार पॉजिटिव निकलने के बाद बीसीसीआई ने ये बड़ा और अहम फैसला लिया है। पॉजिटिव आने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोलकाता नाईट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी भी शामिल है। IPL Par Bhi Corona Ka Saya
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Bangaal Me Chunav Parinam Aane Ke Baad BJP Karyakartaon Par Hamle , 9 Ki Maut
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan
Bangaal Me Khela Hua Paas, Fail Raha Sonar Bangla,DiDi Ki Satta Barkraar
Dilli Ne Punjab Ko Di Maat , Dilli Ne Punjab Ko 7 Wicket Se Haraya
Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha
Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla