Homeउत्तर प्रदेशChunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines...

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , Corona Guidelines Ki Udai Dhajjiyan

Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf Hokar Mana Rahe Jashn , bangaal me chunav jeetne ka ho raha jashn , west bengal celebrating elections winner , election jeetne ke baad tmc mana rahi jashn

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने प्रचंड जीत दर्ज की है हालांकि बहुचर्चित सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1956 वोटों से चुनाव हार गई है बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें शिकस्त दी शुरुआती दौर पर शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी से आगे चल रहे थे लेकिन 16 round के गिनती के बाद ममता बनर्जी लगभग 8000 वोट से आगे निकल गई थीं

इसके बाद एक बार फिर शुभेंदु अधिकारी आगे होगा उन्होंने जीत हासिल कर ली इसके मद्देनजर चुनाव आयोग की सख्त हिदायतओं के बावजूद जीत का सुपर स्प्लेंडर जश्न जारी है पार्टी कार्यकर्ता सड़कों पर जश्न मना रहे हैं और भारी भीड़ में एक दूसरे को लड्डू खिला रहे हैं Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

और बंगाल में सड़कों पर पटाखे फोड़े गए जीत के जश्न में लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन किया चुनाव आयोग ने पांचो चुनावी राज्यों के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिए कि इस तरह जश्न मनाने वालों पर एफ आई आर दर्ज की जाए

बंगाल में बिना मास्क सड़कों पर लगी भीड़
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई हुई है एक तरफ तबाही मचाई हुई है तो दूसरी तरफ बंगाल में तृणमूल की जीत का जश्न मनाया जा रहा है भाजपा टीएमसी और संयुक्त मोर्चा समेत अन्य पार्टियों द्वारा आयोजित रैलियों में कोरोना की किसी भी गाइडलाइन का कोई पालन नहीं हो रहा है ना तो कोई सही से मास्क पहन रहा है ना सामाजिक दूरी का पालन कर रहा है

कार्यकर्ता भीड़ में बिना मास्क के सड़कों पर जश्न मनाते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं और अबीर गुलाल उड़ा रहे हैं जश्न के बीच किसी को भी करोना का भय नहीं सता रहा है ऐसे में कोरोना के नियमों का उल्लंघन साफ तौर से दिखाई दे रहा है कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए पुलिस अफसर पहुंचा तो लोग उसके साथ बदतमीजी करने से भी बाज नहीं आए जब यह पुलिस अफसर अपना फर्ज निभा रहा था तो एक कार्यकर्ता ने उसके सामने पटाखा फोड़ दिया

चुनावी उत्साह में लांघी लापरवाही की दीवार
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

उत्तर प्रदेश में एक ओर कोरोना जैसी महामारी से दिन प्रतिदिन मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही चुनावी जश्न में लोग कोरोना के नियमों का उल्लंघन करते हुए नजर आए उत्तर प्रदेश के हाथरस में चुनाव पंचायत चुनाव की मतगणना के बीच परेशान करने वाली है

हजारों की भीड़ में लोग काउंटिंग हॉल में घुसने की कोशिश करते नजर आए दीवार थी तो उसे भी सब लांग गए जिस तरह से लोग दीवार लांग कर आ रहे थे ऐसा लग रहा था कि यह सुपर स्प्लेंडर बनने की कोशिश कर रहे हैं उत्तर प्रदेश पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं के किल्लत से गुजर रहा है ऑक्सीजन की प्राप्ति ना होने से लाखों लोगों की जाने जा रहीं हैं पर चुनाव के जश्न में लोगों ने सारे नियमों की धज्जियां उड़ाई Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

यूपी में पंचायत चुनाव की काउंटिंग जारी है कई प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है इस बीच हाथरस के मुरसाना में स्थित मतगणना केंद्र पर चार मतगणना कर्मी कोरोना संक्रमित पाए गए उत्तर प्रदेश सरकार के लिए यह एक चिंताजनक खबर है क्योंकि पहले से ही कोरोना संक्रमित लोगों के लिए ऑक्सीजन की प्राप्ति ना होने पर लाखों लोगों की जानें जा चुकी हैं

चुनाव में लोगों ने कोरोना नियमों का जमकर उल्लंघन किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना तो दूर लोगों ने मास्क भी नहीं पहना था ऐसे में कई लोग कोरोना के शिकार हो गए प्रत्याशी और उनके समर्थकों की भीड़ सुबह से सड़क पर सड़क किनारे जुट गई उन्हें करोना जैसी महामारी का बिल्कुल भी भय नहीं था

हाईकोर्ट ने लगाई थी फटकार
Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

देश में बढ़ रही कोरोना के रफ्तार को देखते हुए हाईकोर्ट ने पहले ही काउंटिंग को लेकर 6 टिप्पणियां दी थी हाई कोर्ट का फैसला था कि काउंटिंग के दिन को भी प्रोटोकॉल का पूर्णतया से अमल हो किसी भी कीमत पर काउंटिंग के दिन कोरोना के मामलों को बढ़ाने के लिए जिम्मेदार नहीं होना चाहिए हाईकोर्ट ने कहा था की याद तो काउंटिंग तरीके से हो या फिर इसे टाल दिया जाए क्योंकि लोगों की सेहत इस वक्त सबसे ज्यादा अहम है

जब नागरिक जिंदा होंगे तभी वे उन अधिकारों का इस्तेमाल भी कर पाएंगे आज के हालात इस तरीके के बने हुए हैं कि लोगों को अपने जान बचाने के लिए भयानक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है चीफ जस्टिस ने तो यह यहां तक कह दिया था कि पूर्णा की दूसरी लहर के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार रहेगा 2 मई को काउंटिंग के दिन यदि को रोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ तो हम काउंटिंग शेड्यूल को रोकने पर मजबूर हो जाएंगे पर फिर भी लोगों ने इसे अनदेखी कर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाई Chunav Ke Jeet Ka Bekhauf

Written By : Geeta

यह भी पढ़ें

Sarkar Ne Oxygen Par Ghatai GST , Mili Rahat , Indian Navy Ne Sambhala Morcha

Assembly Election 2021 Result : Vidhansabha Chunav 2021 Ke Parinam , Dekhein Kaun Jeeta Aur Kise Mile Maat

Dilli Me Phir Badha Lockdown , Lagatar Badh Rahe Corona Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla

Death Certificate Ke Liye Lagi Line , Machi Hor, UP Me Adhik Ghatak Ho Raha Corona

Mumbai Indians Vs Csk Kaun Jeeta Match , Kise Mili Jeet Kaun Haara

Bharat Me Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Bharat Mauton Me Sabse Aage , Jaaniye Corona Kitne Naye Mamle Aur Kitnon Ki Gayi Jaan

Hafton Ke Liye Band Karo Desh Tab Sudhrenge Halaay – American Doctor

Panchayat Chunav Me Duty Kar Rahe 700 Teachers Ki Maut , Priyanka Gandhi , Magar Sarkari Ankde Me Iski Koi baat Nahi

Desh Me Oxygen Ki Kami Se Kyun Mar Rahe Hain Marij ? , Kya Hai Wajah Aur Kya Hai Iska Samadhan

Google

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version