Pradhanmantri Modi Ki Karyashaili Par Ki Teekhi Tippdi , pm modi ki ninda , gernal the lenset comment on pm modi , lenest taling about pm narendra modi
भारत में संक्रमण की दूसरी लहर दिन पर दिन भयानक रूप धारण कर रही है। कोरोना का प्रकोप बढ़ने से भारत की स्वास्थ्य प्रणाली पूरी तरह से बिखर गई है।
ऐसे में मेडिकल रिसर्च जर्नल ‘द लेंसेट’ ने अपने एक संपादकीय में भारत के प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर तीखी टिप्पणी की है। जर्नल ने प्रधानमंत्री की कार्यशैली पर लिखा कि प्रधानमंत्री मोदी के काम माफी के काबिल नहीं हैं, उन्हें पिछले वर्ष महामारी को सफल तरह से नियंत्रण में करने के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के समय अपनी गलतियों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
बढ़ते संक्रमण के बाद भी धार्मिक आयोजन और चुनावी रैलियां क्यों?
द इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ मेट्रिक्स एंड इवैल्यूएशन के संपादकीय के अनुसार भारत में इस साल एक अगस्त तक कोरोना से 10,00,000 लोगों की मौत हो जाएगी। यदि ऐसा हुआ तो इसकी जिम्मेदार मोदी सरकार ही होगी, क्योंकि कोरोना संक्रमण के सुपर स्प्रेडर के नुकसान के बारे में चेतावनी जारी होने के बाद भी सरकार द्वारा धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध नहीं लगाया गया इतना ही नहीं बल्कि चुनावी रैलियां के आयोजन को भी जारी रहने दिया गया ।
इन हालातों के बाद भी आलोचनाओं को बंद करने के प्रयास में केंद्र सरकार
जर्नल ने आगे अपनी टिप्पणी में लिखा केंद्र की मोदी सरकार महामारी को नियंत्रित में करने में इंटरेस्ट दिखने की जगह ट्विटर पर की जा रही अपनी आलोचनाओं और खुली बहस को रोकने में ज़्यादा ध्यान लगा रही है। जर्नल ने भारत सरकार की टीकाकरण निति की भी आलोचना करते हुए लिखा केंद्र सरकार ने राज्यों के साथ टीकाकरण की नीति में बदलाव करने से पहले कोई चर्चा नहीं की और अचानक बदलाव कर दिया इसके साथ ही अब तक 2% से कम जनसंख्या का टीकाकरण करने में ही कामयाब रही है।
स्वस्थ प्रणाली पर भी उठाए प्रश्न
जर्नल ने देश की स्वस्थ प्रणाली पर भी प्रश्न उठाते हुए लिखा अस्पतालों में ऑक्सीजन की किल्लत के चलते कई मरीज़ों की जान जा रही है अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही है । मेडिकल टीम भी बिखर गयी है, कोरोना योद्धा खुद संक्रमित हो रहे हैं। सोशल मीडिया के ज़रिये देश के नागरिक सरकार की व्यस्थाओं से परेशान हो कर बेड, मेडिकल ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और आव्यशक दवाइयों की मांग कर रहे हैं।
चेतावनी के बाद भी रही सरकार बेपरवाह
लेंसेट ने लिखा कि केंद्रीय स्वस्थ मंत्री डॉ. हर्षवर्धन मार्च में घोषणा करते हैं कि अब कोरोना महामारी खत्म होने को है। केंद्र सरकार की कुशल नीतियों के साथ कोरोना महामारी को हराने में सफलता प्राप्त हुई है। केंद्रीय स्वस्थ मंत्री के इस बयान से पता चलता है कि दूसरी लहर की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी केंद्र सरकार नहीं चेती।
Written By : Sheetal Srivastava
यह भी पढ़ें
Rajasthan Me Bhi Laga Lockdown , Badhte Sankraman Ko Dekhte Hue Liya Gaya Faisla
Remdesivir Injection La Rahe Plain Ki Madhya Pradesh Me Crash Landing
SP Ke Kaddawar Neta Vinod Kumar Singh Nahi Rahe , Lucknow Ke Land Hospital Me Chal Raha Tha Ilaj
Kya Ab England Me Honge IPl Ke Bache Hue Matches – Jaaniye Sambhavnaein
Lagataar Badh Raha Corona Mahamari Ka Prakop , Thamne Ka Nahi Le Raha Naam
Kendra Sarkar Ka Bartav Shuturmurg Jaisa – Delhi High Court
Oxygen Samasya Par Kendra Ko Court Ne Di 20 Ghante Ki Mohlat
Corona Ki Doosri Laher Ka Qaher , Rozana Ban Rahe Naye Record
Bangaal Me Mamta Ka Khela , Policekarmiyon Ka Kar Rahin Tabadla