PM Modi 24 June Ko Kashmir Ke Netaon Ke Sath Karenge Baithak ,BJP Kar Rahi Jammu-Kashmir Me Chunav Ki Tayyari jamm and kashmir election news , jammu news hindi , election in jammu kashmir , jammu kashmir elelction 2021
केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए माहौल तैयार करने की कोशिश में लगी हुई।पीएम नरेंद्र मोदी सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ।जानकारी के मुताबिक इस बैठक में केंद्र सरकार नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती समेत अन्य पार्टियों के नेताओं को बुला सकती है।अभी हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने केंद्र से बातचीत के संकेत दिए थे और उन्होंने कहा था कि सभी विक्लप खुले हुए हैं तथा इस दौरान उन्होंने कहा कि था कि कश्मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए अगर केंद्र सरकार बातचीत के लिए बुलाती है तो वे जरूर जाएंगे।
24 जून को होगी सर्वदलीय बैठक
बता दें कि केंद्र सरकार की यह बैठक 24 जून को होगी। गौरतलब है कि अगस्त 2019 में, केंद्र सरकार ने जम्मू – कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया था और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों – जम्मू – कश्मीर और लद्दाख में विभाजित कर दिया था उसके बाद से यह केंद्र की जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक दलों के साथ यह पहली सर्वदलीय बैठक होगी।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के बीच हुई थी बैठक
गौरतलब है कि एक दिन पहले शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक बैठक हुई थी।इस बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया
कि गुलाम कश्मीर और पश्चिमी पाकिस्तान के शरणार्थियों को जल्द से जल्द शरणार्थी पैकेज का लाभ मिले और उन्होंने अधिकारियों को अपने सदस्यों के प्रशिक्षण और उनके सुचारू कामकाज के लिए उचित बैठने की व्यवस्था, उपकरण और अन्य आवश्यक संसाधनों को सुनिश्चित करके पंचायती राज और शहरी स्थानीय निकाय संस्थानों को मजबूत करने का भी निर्देश दिया था।इसके आलावा किसानों के मुद्दों को लेकर उन्होंने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान योजना समेत चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी मिले।
Written By : Preyasi Pandey
यह भी पढ़ें
Kahan Gaye Achhe Din , Petrol Pahuncha 100 Ke Paar , Diesel Ne Bhi Lagaya Shatak
333 Ank Girkar 52 Hazar Ke Neeche Aaya Sensex , Nifty Bhi Ludhka
Ghaziabad Mamle Me Twitter India Ke MD Ko Mila Notice , 7 Din Ke Andar Darj Karana Hoga Bayaan
Calcutta High Court Pahunchi Mamta , Shubhendu Ki Jeet Ke Khilaf Court Me Di Chunauti
Corona Ki Teesri Laher Ka Bachchon Par Nahi Hoga Asar- WHO Ka Daava
Desh Me 24 Ghante Me 62,375 Naye Corona Ke Mamle Saamne Aaye Aur 15,90 Logon Ne Jaan Gawai
Sherni 2021 Movie Review : Vidya Balan Sherni Movie 2021 Ka Kaisa Raha Review , Aaiye Jaante Hain