Astrageneka Ne Sarkar Ke Covishield Ke 2 Dose Ke Beech Gap Badhane Ke Faisle Ka Samarthan , doosri dose ke beech me 2 mahine ka rahega gap , vaccine ki dose me kiytna rahega gap , vaccine dose gap , corona vaccine ki dose me kitna gap rehna chiaye
भारत में कोविड वैक्सीन कोवीशील्ड के 2 डोज के मध्य गैप बढ़ाने के सरकार द्वारा किये गए फैसले का समर्थन ब्रिटिश फार्मा कंपनी एस्ट्राजेनेका ने भी किया है। इस वैक्सीन का फॉर्मूला एस्ट्राजेनका-ऑक्सफोर्ड द्वारा ही रेडी किया गया है, जिसको सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा भारत में कोवीशील्ड के नाम से तैयार किया जा रहा है। Astrageneka Ne Sarkar Ke
शुक्रवार को एस्ट्राजेनका के क्लिनिकल ट्रायल के मुख्य जांचकर्ता प्रो. एंड्रयू पोलार्ड ने बताया कि वैक्सीन सिंगल डोज के पश्चात दूसरे तथा तीसरे महीने में अधिक सुरक्षा प्रदान करती है, अर्थात इसका सुरक्षा स्तर और अधिक बढ़ जाता है। जिसके चलते डोज के गैप को बढ़ाने का फैसला गलत नही दिखाई देता।
इन प्वाइंट्स के जरिये समझें कि भारत का निर्णय सही क्यों?
Astrageneka Ne Sarkar Ke
पोलार्ड ने 18 जून को एक साक्षात्कार में ब्रिटेन में एस्ट्राजेनेका की दो डोज के मध्य का अंतर कम करने तथा भारत में इसको बढ़ाने का जिक्र किया। उनके मुताबिक ब्रिटेन में ऐसे समय पर दो डोज के बीच के गैप को कम किया गया, जब वहां की आबादी के एक बड़े भाग का टीकाकरण हो चुका था।
इन हालात में दोनों देशों की टीकाकरण पॉलिसी की तुलना नहीं करनी चाहिए, क्योंकि दोनों ही देशों की स्थिति अलग है इसलिए इसके लिए फैसले भी अलग लिए गए।
भारत की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यह साफ समझ में आता है कि भारत शीघ्र से शीघ्र ज्यादातर संख्या में लोगों को कम से कम टीके की एक डोज देने के बारे में विचार कर रहा है, जो कि बिल्कुल सही है।
एस्ट्राजेनेका नही कर रही सिंगल डोज वैक्सीन पर काम
Astrageneka Ne Sarkar Ke
ब्रिटेन में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के पीडियाट्रीशियन तथा संक्रमण से होने वाली बीमारियों के डिपार्टमेंट के प्रो.पोलार्ड का कहना है कि एस्ट्राजेनेका सिंगल डोज वैक्सीन पर कार्य नहीं कर रहा है। न ही हमारा ग्रुप बूस्टर डोज पर कार्य कर रहा। उनके मुताबिक टीके की कमी की स्थिति में न्यूनतम संख्या में लोगों की सुरक्षा करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा लोगों की सुरक्षा के उपाय निश्चित करने की कोशिश की जानी चाहिए।
वैज्ञानिक आधार पर लिया गया निर्णय
इसके पूर्व कोविड वर्किंग ग्रुप के मुख्य डॉ. एनके अरोड़ा द्वारा भी इस फैसले को वैज्ञानिक प्रूफों के आधार पर सही बताया गया था। कोवीशील्ड के दो डोज के बीच गैप बढ़ाए जाने के पश्चात से चल रही तकरार के बीच उन्होंने बोला था कि इस टीके का सिंगल डोज कोविड के डेल्टा वैरिएंट के विरुद्ध 61 प्रतिशत तक कारगर है। डेल्टा वैरिएंट के कारण ही भारत में कोविड की सेकंड वेव काफी खतरनाक हुई थी। दोनों डोज के अंतर को कम करने के मुद्दे पर उन्होंने बोला कि जैसे-जैसे नए डेटा प्राप्त होते जाएंगे, हम उसको रिव्यू करेंगे तथा सही निर्णय लेंगे। Astrageneka Ne Sarkar Ke
वैक्सीन के डोज का गैप बढ़ाने को लेकर डॉ. अरोड़ा के विचार
भारत में जब वैक्सीन डोज के मध्य अंतर निर्धारित करना था, तब हमको इस आंकड़े के बारे में जानकारी नहीं थी। हमने अपने रिसर्च डेटा के आधार पर 4 हफ्ते का अंतर तय किया, जिससे अच्छा परिणाम मिले। बाद में अधिक वैज्ञानिक तथा प्रयोगशाला से रिलेटेड आंकड़ों के आधार पर इसमें चेंजेस किए गए।
ब्रिटेन की पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (PHE) द्वारा अप्रैल के आखिरी सप्ताह में आंकड़े पेश करके बताया गया था कि टीके के दोनों डोज के मध्य 12 सप्ताह का अंतर होने पर इसका प्रभाव 65 प्रतिशत से 88 प्रतिशत के बीच रहता है। जिस कारण से ब्रिटेन अल्फा वैरिएंट के खतरनाक कहर से बाहर निकल सका। वहां वैक्सीन की डोज के बीच गैप 12 सप्ताह रखा गया था।
हमको भी लगा कि ये एक अच्छा विचार है तथा इस बात के वैज्ञानिक कारण भी मौजूद हैं कि अंतर बढ़ाने पर एडेनोवेक्टर वैक्सीन बेहतर परिणाम देते हैं। जिस वजह से वैक्सीन के डोज के बीच गैप बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह करने का निर्णय 13 मई को लिया गया। Astrageneka Ne Sarkar Ke
Written By : Aarti Vishwakarma
यह भी पढ़ें
Kahan Gaye Achhe Din , Petrol Pahuncha 100 Ke Paar , Diesel Ne Bhi Lagaya Shatak
333 Ank Girkar 52 Hazar Ke Neeche Aaya Sensex , Nifty Bhi Ludhka
Ghaziabad Mamle Me Twitter India Ke MD Ko Mila Notice , 7 Din Ke Andar Darj Karana Hoga Bayaan
Calcutta High Court Pahunchi Mamta , Shubhendu Ki Jeet Ke Khilaf Court Me Di Chunauti
Corona Ki Teesri Laher Ka Bachchon Par Nahi Hoga Asar- WHO Ka Daava
Desh Me 24 Ghante Me 62,375 Naye Corona Ke Mamle Saamne Aaye Aur 15,90 Logon Ne Jaan Gawai
Sherni 2021 Movie Review : Vidya Balan Sherni Movie 2021 Ka Kaisa Raha Review , Aaiye Jaante Hain