Homeदेशबेटी मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेटी मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन के खिलाफ किया प्रदर्शन

डूंगरपुर : सादिक़ अली : प्रसव के दौरान अपनी बेटी को खोने वाली एक माँ ने समाजजन और परिवार के साथ अस्पताल प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया।जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बेटी की मौत होने का असली कारण जानने,लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ 5 सदस्य कमेटी से जाँच कराने ,नवजात के जीवनयापन के लिए और पीड़ित परिवार को मुआवजे के तौर पर 50-50 लाख रुपये की राशि दिलवाने की माँग रखी।

डूंगरपुर मेडिकल कॉलेज का मातृ एवम शिशु अस्पताल इन दिनों संस्थागत सुरक्षित प्रसव कराने आ रही प्रसूताओं के लिए मौत का केंद्र बनते हुए नज़र आ रहा है।मिली जानकारी अनुसार 24 अप्रैल को प्रसव के लिए आई 3 प्रसुताओं ने अपनी ज़िंदगी से हाथ धोया। प्रसुताओं की अकाल मौत से रिश्तेदारों में दुःख के साथ अस्पताल प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश दिखाई दे रहा है।मुख्यायल के रामनगर में निवास करने वाली 25 वर्षीय कोमल पंचाल की प्रसव के दौरान पुत्री को जन्म देने के बाद हुई मौत के सदमे से उसकी माँ शर्मिला पंचाल अब तक बाहर नही आ पा रही है।

राशि प्रदान करने की मांग

मृतका की माँ का हाल बहुत बुरा हो रहा है।ज्ञापन में शर्मिला पंचाल ने नामजद डॉ सतीश श्रीमाली द्वारा एनेस्थीसिया का ओवर डोज़ दिए जाने का आरोप लगाया है।चिकित्सको की 5 सदस्य जांच कमेटी से मामले की जाँच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की माँग की है।नवजात के जीवनयापन के लिए औऱ पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की मांग भी रखी।

मृतका कोमल की माँ जो कि कई सालों से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है ग्रामीण क्षेत्रो में सरकार की जननी सुरक्षा योजना का प्रचार प्रसार कर सरकार और प्रसुताओं के बीच मज़बूत कड़ी बनते हुए कई प्रसुताओं को सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ दिलवा चुकी शर्मिला सरकार की जननी सुरक्षा योजना उसकी बेटी को सुरक्षित नही कर पाई कहकर जननी सुरक्षा योजना पर बहुत बड़ा सवालिया निशान लगाते हुए नज़र आई। आपको बताना चाहेंगे कि 24 अप्रेल को जिला अस्पताल के मातृ एवं शिशु चिकित्सालय में 3 प्रसुताओं में से 2 प्रसुताओं के आक्रोशित परिजनों ने मंगलवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई।

Read More : अपराध की रोकथाम के लिए लखनऊ में बनेंगे 2 नए थाने

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version