Homeलखनऊअपराध की रोकथाम के लिए लखनऊ में बनेंगे 2 नए थाने

अपराध की रोकथाम के लिए लखनऊ में बनेंगे 2 नए थाने

लखनऊ : लखनऊ में क्राइम कंट्रोल के लिए जल्द ही दो नए थाने बनाये जाएंगे। थानों के निर्माण को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। इसमें काकोरी थाने को काटकर दुबग्गा और हसनगंज को काटकर मदेयगंज थाना बनाए जाने के प्रस्ताव है। मंगलवार को मुख्यमंत्री कार्यालय से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गयी। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द इन थानों को अस्तित्व में लाने की प्रक्रिया पूरी करें।

पिछले साल 24 दिसम्बर में चिनहट थाने को काटकर बाबू बनारसी दास और मड़ियांव को काटकर सैरपुर थाना बनाया गया था। लेकिन जनसंख्या घनत्व के लिहाज से अभी भी थानों की कमी महसूस की जा रही है। गोमती के एक छोर से निशातगंज तक फैले हसनगंज थाने का दायरा बहुत बड़ा है।

क्षेत्रों में नए थाने खोलने का निर्णय लिया गया

इसे देखते हुए इस थाने की मदेयगंज चौकी को थाना बनाने की योजना है। इसके अलावा ग्रामीण सीमा से सटे काकोरी की दुबग्गा चौकी को उच्चीकृत करते हुए थाना बनाये जाने को लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ डीके ठाकुर की ओर से इसका प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। जिस पर आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुहर लगा दी है।

Read More : IPS रश्मि यादव की मौत के मामलें में मुकदमा दर्ज

दुबग्गा और मदेयगंज में लंबे समय से पुलिस थानों की जरूरत महसूस की जा रही थी। पुलिस आयुक्त की सिफारिश के बाद अब इन क्षेत्रों में नए थाने खोलने का निर्णय लिया गया है। ताकि इन क्षेत्रों में होने वाले सभी तरह के अपराधों पर नकेल कसी जा सके। लखनऊ वासियों की सुरक्षा की दृष्टि से दुबग्गा और मदेयगंज में नए थाने खोलने का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के लिए कह दिया गया है। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अब कुल 45 थाने हो जाएंगे।

- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version