अमेठी : राजेश सोनी : अमेठी में महिला चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक रश्मि यादव ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बीते शुक्रवार को सरकारी आवास पर रश्मि यादव का शव फंदे से लटका मिला था। मौके पर अब तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। परिजनों का कहना है कि रश्मि आत्महत्या नहीं कर सकती। बता दें, 22 अप्रैल को महिला सब इंस्पेक्टर का शव सरकारी आवास में फांसी के फंदे पर लटका मिला था। पिता मुन्ना यादव की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
आरोप लगाया की हत्या की गई है। अब इस मामले मेंं पुलिस ने मृतका के पिता मुन्ना यादव की तहरीर पर धारा 306,500 के तहत सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।आपोक बतादें कि आरोपी सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु बहराइच के डायट में लेक्चरर के पद पर तैनात है।
सुरेंद्र से नजदीकियों की वजह से हुआ था रश्मि का तलाक
पिता मुन्ना लाल ने बताया कि पहले बहराइच में प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका थी। वहां उसकी पहचान डायट लेक्चरर सुरेंद्र सिंह उर्फ रिशु से हो गई। सुरेंद्र अलीगढ़ का रहने वाला है। दोनों के बीच नजदीकियों की वजह से रश्मि का पति राजेश से तलाक हो गया था। सुरेंद्र सिंह आए दिन रश्मि को फोन कर तरह-तरह के आरोप लगाता था। साथ ही अपमानजनक बातें भी कहता था। परेशान होकर रश्मि ने सुसाइड कर लिया।
सुसाइड से पहले कमरे के शीशे पर क्या लिखा ?
मुन्ना लाल ने बताया कि दाह संस्कार कर घर लौटने के बाद उन्होंने बेटी की मोबाइल रिकॉर्डिंग सुनी तो हैरान रह गए। रिकॉर्डिंग सुनकर उन्हें यकीन हो गया कि सुरेंद्र सिंह के परेशान करने के कारण रश्मि ने ये कदम उठाया। आत्महत्या से पहले रश्मि ने अपने कमरे में रखे शीशे पर उन शब्दों को लिखा था, जिससे वह परेशान थी।
Read More : गाजियाबाद में आग से जलीं दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां, सीएम योगी ने तत्काल मदद के दिए निर्देश
