Homeउत्तर प्रदेशगाजियाबाद में आग से जलीं दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां,सीएम योगी ने दिए निर्देश

गाजियाबाद में आग से जलीं दर्जनों झुग्गी-झोपड़ियां,सीएम योगी ने दिए निर्देश

गाजियाबाद  : गाजियाबाद के इंदिरापुरम में मंगलवार सुबह करीब एक दर्जन झुग्गी-झोपड़ियां में आग लग गई। झोपड़ियों में रखे दो सिलेंडर फटने से आग बढ़ गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते दर्जनभर झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इनमें रहने वाले परिवारों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया। इस आग में झुग्गियों में रखा खाने-पीने का सामान और कपड़े, चारपाई आदि सबकुछ जल गया।

गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल की तीन गाड़ियों ने बामुश्किल आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि कूड़े की चिंगारी से यह आग लगी है, क्योंकि सोमवार रात से तेज हवाएं चल रही हैं।

Read More : ट्वीटर पर एलन मस्क का फुल कंट्रोल, घट जायेंगे लोगों के फॉलोअर्स

उधर, गौतमबुद्धनगर जिले के सेक्टर-41 स्थित गांव अगाहपुर में बनी 15 से ज्यादा झुग्गी-झोंपड़ियां मंगलवार सुबह आग से जल गईं। बताया गया कि पहले एक सिलेंडर फटा, फिर आग बढ़नी शुरू हुई। दमकमल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झुग्गियों में लगी आग को लेकर तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर कर आंकलन कर पीड़ितों को हर संभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

झुग्गियों में लगी आग में झुलसे 38 गोवंश

 यूपी सरकार में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह आज घटनास्थल पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचे. उन्होंने गौशाला के मालिक सूरज पंडित से मुलाकात की और पूरी स्थिति के बारे में जानकारी ली. पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा इस मामले में हमने गोपालक से भी स्थिति को जाना. उनके द्वारा झुग्गियों को लेकर कई बार नगर निगम में और पुलिस को सूचना दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. प्रदेश में जहां-जहां गौशाला बनी हुई है, नगर निगम को इस बात के लिए निर्देश दिए जाएंगे जहां भी इस तरह की झुग्गियां बनी हुई हो उन्हें तुरंत हटाया जाए.
सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश
जिला अधिकारी को इस मामले में जांच की सख्ती से जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री जी ने कहा कि इस मामले की कड़ाई से जांच की जाएगी. इस तरह गोवंश का जलना एक हृदय विदारक घटना है.  गोवंश का तड़प तड़प कर मर जाना ये घटना कहीं ना कहीं दिल को झकझोर देती है मुख्यमंत्री जी के भी दिशा निर्देश का पालन किया जा रहा है. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.
- Advertisment -

Recent Comments

Exit mobile version