45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine , kab lagegi corona vaccine news in hindi , corona vaccine latest upadates hindi , corona ka teek akab lagega news hindi , coronavirus teekakaran samachar
45 Se Adhik Umr Walo Ko 1 April Se Lagegi Corona Vaccine
देश में जहां एक और कोरोना संक्रमण एक बार फिर से अपने चरम पर है और दिन पर दिन संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सरकार कोरोना टीकाकरण को लेकर पूरी तरह से सख्ती बरत रही है और टीकाकरण केंद्रों को दिशा निर्देश जारी कर रही है। 45 Se Adhik Umr
जिसके चलते ही केंद्र सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि 1 अप्रैल से देशभर में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जाएगा।
सभी लोग लगवाएं कोरोना वैक्सीन
केंद्र सरकार के इस फैसले को केंद्रीय कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है। तो वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कैबिनेट के इस फैसले में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वैक्सीन सभी लोगों के लिए लगवाना आवश्यक है। और जो भी 45 साल से ज्यादा की आयु वाले हैं वो लोग वैक्सीनेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन जरूर करवाएं। coronavirus teekakaran samachar
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस वायरस से बचने के लिए लोगों से अपील की और कहा हमें कम से कम एक से डेढ़ साल तक और मास्क लगाने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं बरती जा सकती है।
जिसके चलते ही सरकार द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान में हिस्सा लें और अपने आप को इस वायरस से सुरक्षित रखें। 45 Se Adhik Umr, coronavirus teekakaran samachar
उन्होंने कहा कि कोरोना की इस जंग में वैक्सीनेशन सबसे असरदार कवच है। फिलहाल देश में 60 साल से अधिक आयु के लोगों को टीका लगाया जा रहा है और साथ ही 45 साल से अधिक वाले उन लोगों को टीका लगाया जा रहा है जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं।
लेकिन अब केंद्र सरकार की ओर से देश भर में 45 साल से अधिक आयु वाले सभी व्यक्तियों को टीका लगाए जाने की अनुमति दे दी गई है।
अन्य टीकों को भी मिल सकती है मंजूरी
देश में कोरोना टीकाकरण का अभियान जोरों शोरों पर है जिसके लिए ही केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि देश में कोरोना के टीकों की कमी नहीं है बल्कि पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है और चरणबद्ध तरीके से लोगों को वैक्सीन लगाई भी जा रही है। 45 Se Adhik Umr
जिसके चलते ही पहले फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया गया और उसके बाद आम जनता में 60 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया और अब 45 साल से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा।
जिसके लिए उन्होंने लोगों से तत्काल रजिस्ट्रेशन करवाने और टीका लगवाने की अपील की।
साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में कई और कोरोना टीके ट्रायल के फेज में है और जल्द ही इन टीकों को मंजूरी मिल सकती है। coronavirus teekakaran samachar
नियमबद्ध तरीके से लगेगा कोरोना का टीका
कोरोना संक्रमण के लिए covid shield वैक्सीन की डोज में 4 से 8 सप्ताह का गैप रहेगा।
जिसकी जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि वैज्ञानिकों और दुनिया भर के एक्सपर्ट्स की राय के आधार पर या फैसला लिया गया है कि covid shield वैक्सीन कि दोनों डोज के बीच गैप बढ़ाया जाएगा। 45 Se Adhik Umr
जिसमें पहली वैक्सीन लेने के बाद वैक्सीन की दूसरी डोज 4 से 8 सप्ताह के बीच में दी जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने आखिर में अपने बयान में कहा कि कोरोना वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ एकमात्र कवच है, इसलिए जल्द से जल्द वैक्सीनेशन के लिए अपना पंजीकरण करा लें और अपने आप को कोरोना से सुरक्षित रखें।
Written By : Shruti Dixit
यह भी पढ़ें
45 Se Adhik Umr
Phir Se Paanv Pasar Raha Corona , Ky Phir Se Lagega Lockdown ?
International Day of Forest , Agar Jungle Huein Kam To Badh Jayengi Maanavjaati Ki Mushkilein